4078145881738806504
14271021545470334915
ब्रेकिंग न्यूज़

YouTuber Jyoti Malhotra Arrested Spying for Pakistan: हरियाणा की चर्चित यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी ने पूरे देश को चौंका दिया है, क्योंकि ज्योति ‘@travelwithjo1’ नाम से इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सक्रिय थीं और लाखों लोगों तक अपनी व्लॉग्स के जरिए पहुंच बनाकर एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में उभरी थीं। अब उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी इस डिजिटल पहुंच का उपयोग पाकिस्तान के पक्ष में प्रचार और भारत की संवेदनशील जानकारियां लीक करने में किया।

जासूसी के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार#YouTuberJyotiMalhotra #JyotiMalhotra #YouTuber pic.twitter.com/mPt2ruN8Ii
— Bansal News Digital (@BansalNews_) May 17, 2025

यात्रा के बहाने हुई जासूसी की शुरुआत
सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2023 में ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान हाई कमीशन (PHC) के माध्यम से वीजा प्राप्त किया और पाकिस्तान की यात्रा की। वहां उनकी मुलाकात पाक उच्चायोग के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, जो बाद में उनके बेहद करीबी बन गए। यही संपर्क बाद में उन्हें आईएसआई तक ले गया। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की यात्रा के दौरान उन्होंने अनारकली बाजार, लाहौर और ननकाना साहिब जैसे क्षेत्रों में व्लॉग बनाए और सोशल मीडिया पर पोस्ट किए।

Haryana: महिला YouTuber का ISI कनेक्शन, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप#HaryanaNews #Haryana #YouTuber #ISIconnection #Pakistan #Jasusi pic.twitter.com/pNclGveTY0
— Bansal News Digital (@BansalNews_) May 17, 2025

‘इश्क लाहौर’ से लेकर पाकिस्तानी संस्कृति तक
ज्योति के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पाकिस्तान से जुड़े कई वीडियो और रील्स मिले हैं, जिनमें वहां की संस्कृति, खानपान और बाज़ारों की तारीफ की गई है। एक फोटो में उर्दू में लिखा है – “इश्क लाहौर”, जो अब जांच एजेंसियों की नजर में संदिग्ध प्रचार का हिस्सा मानी जा रही है। एजेंसियों का कहना है कि ज्योति ने पाकिस्तान की सकारात्मक छवि को भारत में दिखाने के पीछे आईएसआई के कहने पर काम किया और भारत के भीतर से ही जासूसी नेटवर्क को मजबूत किया।

Jyoti Rani, daughter of Haris Kumar, resident of Hisar, Haryana, was interrogated for allegedly passing information to the Pakistani side. She allegedly met a Pakistani officer, Ahsan-ur-Rahim, in Delhi, travelled to Pakistan twice, and shared sensitive info. A case was filed…
— ANI (@ANI) May 17, 2025

धार्मिक यात्रा की आड़ में एक और युवक गिरफ्तार
इसी मामले में एक और गिरफ्तारी हरियाणा के कैथल जिले के मस्तगढ़ गांव से हुई है। यहां से 25 वर्षीय देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जो करतारपुर कॉरिडोर के ज़रिए पाकिस्तान गया था। धार्मिक स्थलों के भ्रमण के दौरान वह आईएसआई के संपर्क में आया और पूछताछ में उसने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को भेजने की बात कबूली है।
सोशल मीडिया पर्सनालिटी बनी सुरक्षा में सेंध का जरिया
ज्योति मल्होत्रा (YouTuber Jyoti Malhotra) पर आरोप है कि उन्होंने न सिर्फ पाकिस्तान की छवि सुधारने का अभियान चलाया, बल्कि दिल्ली में रहते हुए भी पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत दानिश के संपर्क में बनी रहीं। हाल ही में वह दानिश के साथ इंडोनेशिया के बाली की यात्रा पर भी गई थीं, जो अब जांच एजेंसियों के रडार पर है। एजेंसियों का मानना है कि यह यात्रा भी रणनीतिक बातचीत और डाटा साझा करने के लिए की गई थी।
YouTuber Jyoti Malhotra Arrested Spying for Pakistan
देश से निकाला गया बाहर
13 मई 2025 को भारत सरकार ने पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश को “अवांछित व्यक्ति” घोषित कर दिया और देश छोड़ने का आदेश दिया गया। यह वही व्यक्ति है जो ज्योति मल्होत्रा के संपर्क में था और जिसके माध्यम से वह पाकिस्तान के खुफिया तंत्र से जुड़ी।
भारतीय सुरक्षा कानूनों के तहत दर्ज हुआ मुकदम
ज्योति मल्होत्रा (YouTuber Jyoti Malhotra) पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम 1923 की धाराएं 3, 4 और 5 के तहत केस दर्ज किया गया है। अब तक इस केस में कुल छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सुरक्षा एजेंसियां इस नेटवर्क की गहराई तक जाकर हर उस व्यक्ति की तलाश कर रही हैं जो पाकिस्तान के लिए जासूसी के इस रैकेट में शामिल हो सकता है।
 
ये भी पढ़ें:  MP High Court: 7 साल बाद भी शुरू नहीं हो सका जबलपुर फ्लाईओवर का काम, हाईकोर्ट ने पूछा जवाब, फिर PWD और कलेक्टर को नोटिस
सोशल मीडिया से राष्ट्रविरोधी अभियान
ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी यह साफ संकेत देती है कि कैसे सोशल मीडिया के प्रभावशाली चेहरों का इस्तेमाल भारत विरोधी ताकतें अपने प्रचार और जासूसी के मकसद से कर रही हैं। हालांकि, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और डिजिटल निगरानी प्रणाली की मदद से यह बड़ा खतरा समय रहते बेनकाब कर दिया गया है।
 
ये भी पढ़ें:  NEET 2025 Result: नहीं रुकेगा नीट यूजी रिजल्ट, सिर्फ इंदौर के कुछ केंद्रों के रोके गए परिणाम, जल्द जारी होगी मेरिट लिस्ट  
The post YouTuber Jyoti Malhotra Arrested: पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, 6 आरोपी गिरफ्तार appeared first on Thepublic News.