‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसकी घोषणा की है। यह फिल्म 22 साल पहले 2002 में हुए गोधरा कांड पर केंद्रित है। छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश में भी फिल्म को टैक्स फ्री किया है। मुख्यमंत्री जल्द ही मंत्रियों और विधायकों के साथ फिल्म देखने जा सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। गोधरा कांड में 59 लोगों की मौत हुई थी।