छत्तीसगढ़ में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 को लेकर BJP ने कई जिले में जिला पंचायत सदस्यों के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. भाजपा ने महासमुंद जिला पंचायत के लिए 15 में से 13 सदस्य प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं, जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल भी शामिल हैं. राजनांदगांव जिला पंचायत के लिए सभी 13 सदस्य प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. वहीं दुर्ग जिला पंचायत के 12 प्रत्याशियों की सूची जारी की है.