4078145881738806504
14271021545470334915

हाइलाइट्स

प्रदेश भर में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी 
गोरखपुर से गाजीपुर तक वॉर्म नाइट अलर्ट जारी
रात में गर्मी से राहत नहीं मिलेगी

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। प्रदेश भर में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है। दिन में तेज धूप लोगों को झुलसा रही है और अब रातें भी गर्म होने लगी हैं। मौसम विभाग ने गोरखपुर से गाजीपुर तक वॉर्म नाइट अलर्ट जारी किया है।
 कहाँ कितना तापमान?

बांदा: 43.4°C (सबसे ज्यादा) 
बलिया: 29°C (सबसे गर्म रात) 
लखनऊ: 40°C अधिकतम, 26.8°C न्यूनतम 
वाराणसी (BHU): 41.1°C 
उरई: 41.1°C 
आगरा (ताज): 40.7°C 
मुरादाबाद: 41.2°C 
सुल्तानपुर: 40.5°C 
कानपुर, लखीमपुर खीरी, गाजीपुर: 28°C न्यूनतम

वॉर्म नाइट अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, 13 और 14 मई को पूर्वी यूपी के इन जिलों में रात में गर्मी से राहत नहीं मिलेगी गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, अंबेडकरनगर।
 14 से 16 मई तक लू का कहर:
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अगले 4-5 दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी हो सकती है। 14-15 मई: पूर्वांचल और तराई क्षेत्र में लू या उष्ण लहर चलने की चेतावनी और साथ ही16 मई से लू प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में फैल सकती है। तराई में संभावित बारिश से लू की तीव्रता घट सकती है।
 तेज हवा और संभावित राहत
13 से 15 मई तक पश्चिमी और पूर्वी यूपी में 20 से 30 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। रात में संभावित आंधी से कुछ इलाकों को थोड़ी राहत मिल सकती है।
 
The post UP Weather Today: यूपी में भीषण गर्मी का प्रकोप, गोरखपुर से गाजीपुर तक वॉर्म नाइट अलर्ट, 16 मई से लू और बढ़ेगी appeared first on Thepublic News.