छत्तीसगढ़ प्रदेश के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट का ट्रांसफर लिस्ट जारी हुआ है। यह आदेश संसोधन के बाद जारी किया गया है। लिस्ट के मुताबिक प्रधान अध्यापकों को पदोन्नति के बाद प्राचार्य के तौर पर प्रदेश के अलग अलग महाविद्यालयों में पदस्थापित किया गया है।
सूची के अनुसार शासकीय जे. योगानंदम् छत्तीसगढ़ काॅलेज के प्राचार्य अमिताभ बेनर्जी को शासकीय नागार्जुन स्नाकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय, प्रवीण पाण्डेय को नवीन शासकीय महाविद्यालय सकरी बिलासपुर से शासकीय ई. राघवेन्द्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर, डाॅ तपेश चंद गुप्ता को जे योगानंदम छत्तीसगढ़ काॅलेज से शासकीय जे योगानंदम छत्तीसगढ़ काॅलेज, रूबी मल्होत्रा को बिलासा कन्या स्नाकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर से नवीन शासकीय महाविद्यालय सकरी बिलासपुर और अभया रा. जोगलेकर को शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर से शासकीय माॅडल स्नातक महाविद्यालय अटारी रायपुर में पदस्थापित किया गया है। देखें पूरी लिस्ट..