कोरोना महामारी की आहट सुनकर पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में क्या आया, भारत ने कब सोचा कि उसे दूसरे देशों पर निर्भर होने की बजाय खुद की कोरोना वैक्सीन बनानी चाहिए, देशव्यापी लॉकडाउन और इसके आर्थिक-सामाजिक प्रभावों के बारे में पता होने के बावजूद यही रास्ता क्यों चुना गया? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सभी सवालों के जवाब ‘द वायल-इंडियाज वैक्सीन स्टोरी’ नाम की डॉक्यूमेंट्री में दिए हैं.