Seyochung sitimi Election 2023: नागालैंड की सियोचुंग-सिटिमी विधानसभा सीट पर कुछ ही देर में मतगणना शुरू होने वाली है. इस बार यहां बीजेपी ने जीत बरकरार रखने दोबारा वी. काशीहो संगतम (V. Kashiho Sangtam) को चुनाव लड़ाया है. नेशनल पीपुल्स पार्टी ने सी किपिली संगतम (C. Kipili Sangtam) और इंडियन नेशनल कांग्रेस ने खासो संगतम (Khaseo Sangtam) पर दांव लगाया है. इस सीट पर कौन जीता यह कुछ ही देर में साफ हो जाएगा.