संचालक समाज कल्याण संचालनालय रायपुर, छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार एवं कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के मार्गदर्शन में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जिले में “सेवा पखवाड़ा दिवस” मनाया जा रहा है। इस अवसर पर दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए विभिन्न जनहितकारी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
कार्यक्रम के अंतर्गत 25 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़ में जिला स्तरीय दिव्यांग मेडिकल बोर्ड शिविर आयोजित होगा, जिसमें दिव्यांगजनों का चिन्हांकन, यूडीआईडी कार्ड का पंजीयन एवं वितरण, स्वास्थ्य परीक्षण तथा निरूशुल्क औषधि वितरण किया जाएगा। इस शिविर की जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला एमसीबी को सौंपी गई है। इसके बाद 26 सितम्बर को जिले के सभी जनपद पंचायतों में चिन्हित ग्राम पंचायतों अथवा जनपद मुख्यालयों पर पेंशन समाधान शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें डीएलसी, मोबाइल नंबर एंट्री और विभागीय योजनाओं से लाभान्वित कराने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इन शिविरों के नोडल अधिकारी संबंधित जनपद पंचायतों के सीईओ होंगे।
सेवा पखवाड़ा के दौरान सम्मान समारोहों की भी श्रृंखला आयोजित होगी। 27 सितम्बर को अमृत सदन भवन मनेन्द्रगढ़, 28 सितम्बर को जनकपुर (जनपद भरतपुर) और 29 सितम्बर को खडगवां के सामुदायिक भवन में दिव्यांगजनों एवं विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा। वहीं 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर मनेन्द्रगढ़ में विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही 2 अक्टूबर को मनेन्द्रगढ़ में दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण वितरण हेतु चिन्हांकन कर उन्हें आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।