4078145881738806504
14271021545470334915
Sameer app CPCB features

अगर आप भी अपने इलाके में टूटी हुई सड़कों या गहरे गड्ढों से परेशान हैं, तो अब शिकायत दर्ज कराना बेहद आसान हो गया है। ये गड्ढे जहां एक ओर बारिश के समय पानी भरने का कारण बनते हैं, वहीं दूसरी ओर यह दुर्घटनाओं की वजह भी बन सकते हैं। ऐसे में आप सीधे सरकार तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं – वो भी एक मोबाइल ऐप के जरिए।

इस ऐप का नाम है Sameer App, जिसे Central Pollution Control Board (CPCB) द्वारा विकसित किया गया है। वैसे तो यह ऐप मुख्यतः Air Quality Index (AQI) जैसी पर्यावरण से जुड़ी जानकारी के लिए है, लेकिन अब इसमें आप टूटी सड़कों और गड्ढों की शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।

यह ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है। CPCB ने खुद इस ऐप की जानकारी अपने आधिकारिक X (Twitter) हैंडल से साझा की है और लोगों को प्रेरित किया है कि अगर उन्हें कहीं भी Unpaved Road या Pits दिखाई दें, तो वे तुरंत इसकी रिपोर्ट Sameer App के ज़रिए दर्ज करें।

अब बात करें कि शिकायत कैसे दर्ज करनी है – तो इसके लिए आपको सबसे पहले इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना होगा।

  • ऐप खोलने के बाद ‘Add Complaint’ विकल्प पर क्लिक करें।

  • अब श्रेणी (Category) चुनें – जैसे कि ‘Unpaved Road/Pits’।

  • इसके बाद गड्ढे या टूटी सड़क की तस्वीर अपलोड करें।

  • फिर अपनी शिकायत को संक्षेप में लिखें, ताकि संबंधित विभाग को जानकारी मिल सके।

  • ऐप में लोकेशन देने का विकल्प भी होता है, जहाँ आप “Use My Current Location” पर क्लिक कर सकते हैं ताकि सटीक जगह की जानकारी भी मिल जाए।

Sameer App में लॉगइन करने के लिए पब्लिक लॉगइन का विकल्प है, जिससे न सिर्फ शिकायत दर्ज की जा सकती है बल्कि एयर क्वालिटी की जानकारी भी ली जा सकती है।

अब अगर आपके आसपास सड़कें टूटी हुई हैं या गड्ढों से भरी पड़ी हैं, तो अब चुप न बैठें – बस Sameer App डाउनलोड करें और अपनी शिकायत दर्ज करें। आप की एक पहल, आपके मोहल्ले को सुरक्षित और बेहतर बना सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *