जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा संचालित ’’छू लो आसमान’’ कन्या, बालक आवासीय परिसर कारली एवं बालूद में संस्था में ’’रूचि की अभिव्यक्ति’’ के तहत राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग और मेडिकल में प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए परिणामोन्मुखी अध्यापन सह कोचिंग कार्य कराये जाने हेतु दर प्रस्तुत करने मोहरबंद द्वितीय निविदाएं आमंत्रित की जाती है। द्वितीय निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई समय अपरान्ह 1 बजे द्वितीय निविदा खोलने की अंतिम तिथि 21 जुलाई समय अपरान्ह 3 बजे तक नियत है। निविदा प्रपत्र एवं अन्य शर्तों की जानकारी जिले के वेवसाइटhttps://dantewada.nic.in/में अपलोड कर दी गई है, प्रकाशित निविदा को जिले के वेबसाइट से डाउनलोड किया जा कर इच्छुक प्रतिभागी आवश्यक दस्तावेज सहित रजिस्ट्री डाक, स्पीड पोस्ट एवं कोरियर के माध्यम से तथा संस्था, फर्म के द्वारा द्वितीय निविदा जमा करने की अंतिम तिथि के पूर्व समय 3 बजे तक जमा किया जा सकता है।