4078145881738806504
14271021545470334915
ब्रेकिंग न्यूज़
छत्तीसगढ़ बनेगा डेयरी हब! 2047 तक दूध और अंडा उत्पादन में ऐतिहासिक बढ़ोतरी का लक्ष्य धान खरीदी के लिए जरूरी हुआ एग्रीस्टैक पंजीयन! 31 अक्टूबर तक कराएं रजिस्ट्रेशन, वरना नहीं मिलेगा भुगतान मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान: हर स्कूल में होगा Social Audit, तय होंगे शिक्षा के नए मापदंड! जीएसटी 2.0 से मिलेगी बड़ी राहत! अब रोज़मर्रा की चीज़ें होंगी सस्ती – जानिए कितना होगा फायदा NSS अवॉर्ड 2023: कोरबा की लखनी साहू को मिला राष्ट्रपति सम्मान, छत्तीसगढ़ में जश्न का माहौल! छत्तीसगढ़ को मोदी कैबिनेट की बड़ी सौगात! ₹24,634 करोड़ की रेल परियोजनाओं को मंजूरी, गोंदिया–डोंगरगढ़ लाइन से बदल जाएगा विकास का नक्शा!
Raman Singh Sukuldaihan development works

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सुकुलदैहान में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ग्राम सुकुलदैहान में कुल 2 करोड़ 50 लाख 19 हजार रूपए की लागत से 3 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज ग्राम सुकुलदैहान में 1 करोड़ 78 लाख 23 हजार रूपए की लागत से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने 10 लाख रूपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण तथा 61 लाख 96 हजार रूपए की लागत से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का भूमिपूजन किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ग्राम सुकुलदैहान के विकास कार्यों के लिए 10 लाख रूपए की घोषणा की। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पोट्ठ लईका अभियान के अंतर्गत चिन्हांकित 8 नन्हे बच्चों को कुपोषण दूर करने के लिए सुपोषण किट का वितरण किया। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए 10वीं एवं 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली शासकीय स्कूलों की छात्राओं को प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों को आवास पूर्ण होने पर प्रतीकात्मक रूप से चाबी और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जिले में पोट्ठ लईका पहल अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कम वजन एवं कुपोषित बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने के लिए बच्चों को पौष्टिक आहार एवं स्वास्थ्य की जांच कर निगरानी में रखा जाता है। उन्होंने बताया कि बच्चे का कम वजन उसके विकास में अवरोध लाता है। उन्होंने बताया कि यहां के 8 बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाया गया है। अब इन बच्चों का सामान्य विकास होगा और अच्छे से विकसित होंगे। इस अभियान में गांव के वरिष्ठ नागरिकों को सहयोग करना चाहिए। जिससे बच्चों को अच्छा आहार मिले, उनका पोषण हो और सामान्य जीवन मिल सके। उन्होंने कहा कि सरस्वती सायकल वितरण योजना के अंतर्गत जिले के 6 हजार 531 छात्राओं को सायकल वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब वे पहली बार मुख्यमंत्री बने थे उस समय छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन के लिए सायकल वितरण कार्यक्रम शुरू किया गया। छात्राओं को सायकल वितरण करने से प्रदेश में बालकों की अपेक्षा छात्राओं की दर्ज संख्या में वृद्धि हुई। उन्होंने बताया कि स्कूल दूर होने से छात्राएं पढ़ाई नहीं कर पाती थी। सरस्वती सायकल योजना शुरू करने से छात्राओं की समस्या का समाधान हुआ। इससे छात्राओं का ड्राप आउट समाप्त हुआ और शत प्रतिशत छात्राएं स्कूल जा रही है। उन्होंने कहा कि एक घर में बेटी शिक्षित होने से पूरे परिवार की तरक्की और पीढ़ी का निर्माण होता है। उन्होंने बताया कि आज ग्राम सोमनी में बच्चों के लिए नि:शुल्क ऑनलाईन नीट और जेईई कोचिंग शुरू किया गया है। हायर सेकेण्डरी स्कूल सुकुलदैहान से 21 बच्चों को चिन्हांकित किया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रवेश परीक्षा में बेहतर तरीके प्रतियोगिता में भाग लेकर गांव से डॉक्टर और इंजीनियर ज्यादा से ज्यादा बने इसके लिए तैयारी की जा रही है। उन्होंने बच्चों को नीट और जेईई कोचिंग के लिए प्रोत्साहित किया।
सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक एक शिल्पकार होता है। शिक्षक के सानिध्य में बच्चे विद्वान बन जाते हैं। शिक्षकों की आज्ञा मानते हुए उनके कहे अनुसार चलते हुए आगे बढ़ते हैं तो  देश के श्रेष्ठ  नागरिक और एक अच्छे स्थान में पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज ग्राम सोमनी से नि:शुल्क नीट और जेईई ऑनलाईन कोचिंग प्रारंभ की गई है। जिससे बच्चों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा के लिए मदद मिलेगी। उन्होंने बच्चों की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा शिशु से लेकर बुजुर्गों की चिंता करके उनके सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है। शासन द्वारा छत्तीसगढ़ की महतारियों की चिंता करते हुए महतारी वंदन योजना चलाई जा रही है। कार्यक्रम को सरपंच ग्राम पंचायत सुकुलदैहान श्रीमती सरस्वती चंद्रवंशी और अध्यक्ष शाला विकास समिति श्री अशोक देवांगन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण वैष्णव, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, सदस्य जिला पंचायत श्रीमती देवकुमारी साहू, श्री कोमल सिंह राजपूत, श्री खूबचंद पारख, श्री राजेन्द्र गोलछा, पद्मश्री श्रीमती फूलबासन यादव, श्री भावेश बैद, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री प्रेमप्रकाश शर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन एवं स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *