जिले के कुआकोंडा ब्लॉक में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में आज पोषण माह 2025 का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से महिलाओं और बच्चों की विविध पोषण एवं स्वास्थ्य गतिविधियाँ संपन्न हुईं। जिसमें स्थानीय ग्रामीण समुदाय की उत्साहपूर्वक सहभागिता रही। कार्यक्रम की शुरुआत आंगनबाड़ी हितग्राहियों के बीएमआई मापन और मोटापा जांच से हुई। इसके साथ ही योग सत्र आयोजित किए गए तथा बच्चों और अभिभावकों को जंक फूड से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान पोषण पखवाड़ा थीम पर आधारित विशेष गतिविधियां भी आयोजित की गईं।
ज्ञात हो कि इस पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण परामर्श एवं आहार प्रदर्शन, गर्भवती और धात्री माताओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर, कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की पहचान व उपचार, और स्थानीय खाद्य पदार्थों से पौष्टिक आहार बनाने का प्रशिक्षण जैसी गतिविधियां की जायेगी। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा, मितानिन, पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय स्व-सहायता समूह की महिलाएं सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं एएनएम भी मौके पर मौजूद रहे।