Naina Kanwal Arrested: राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की एक पुलिस इंस्पेक्टर नैना कंवल (Naina Kanwal) को पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आर्म्स एक्ट के एक मामले में गिरफ्तार (Naina Kanwal Arrested) किया था. पुलिस ने उनके कथित दोस्त सुमित नांदल (Sumit Nandal) से जुड़े अपहरण के मामले में उसके फ्लैट पर छापा मारा था, जब उन्होंने कथित तौर पर खिड़की से दो अवैध हथियार फेंके थे. इसके बाद पुलिस ने बंदूकें अपने कब्जे में ले लीं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. राजस्थान सरकार ने उन्हें निलंबित (Suspended SI Naina Kanwal) कर दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है. आइए जानते हैं कौन हैं नैना कंवल?