India’s Most Famous IAS: संघ लोकसेवा आयोग यानी की यूपीएससी की ओर से आयोजित सिविल सर्विसेज की परीक्षा में सफल होने का सपना हर कोई देखता है. सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर आईएएस और आईपीएस बनने का सपना हजारों लाखों युवा संजोते हैं, लेकिन इसमें सफलता कुछ के ही कदम चूमती है. कलेक्टर या एसपी बनने के बाद जिम्मेदारियों और कर्तव्यों को निभाने की जिम्मेदारी इन्हीं के कंधों पर होती है. तमाम तरह की परेशानियों के बावजूद ये अपने जिम्मेदारियों से विमुख नहीं होते हैं. हर साल आईएएस-आईपीएस बनने वालों में से बहुत कम अफसर को वैसी लोकप्रियता हासिल होती है, जैसा की इस महिला IAS अधिकारी ने हासिल किया है.