The Elephant Whisperers: इस बार ऑस्कर में भारत ने इतिहास रच दिया है. एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म आरआरआर (RRR) के गाने नाटु नाटु को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटगरी में ऑस्कर (Oscar) मिला है. वहीं डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में भारतीय फिल्म ‘द एलिफेंट विस्परर्स’ (The Elephant Whisperers) को अवॉर्ड मिला है. इसके बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने बुधवार को ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री फिल्म में दिखने वाली जोड़ी को सम्मानित किया है.