PCC चीफ बैज और पूर्व सीएम बघेल जाएंगे दिल्ली
छत्तीसगढ़, पंजाब समेत कई राज्यों के जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक 3 अप्रैल को दिल्ली में होगी, जिसमें पीसीसी चीफ दीओक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के 36 जिला संगठन अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे, जहां संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा होगी. बैठक में राहुल गांधी दिशा-निर्देश देंगे, जबकि भूपेश बघेल पंजाब के जिला अध्यक्षों की बैठक में भी मौजूद रहेंगे. पीसीसी चीफ और भूपेश बघेल आज ही दिल्ली रवाना होंगे, जबकि बाकी जिलाध्यक्ष आज और कल दिल्ली पहुंचेंगे.