4078145881738806504
14271021545470334915
pm surya ghar yojana

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई ‘‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’’ का उद्देश्य देश के आवासीय घरों को अपनी बिजली स्वयं उत्पन्न करने के लिए सशक्त बनाना है। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत 3 किलोवाट तक के सोलर रूफटॉप सिस्टम पर सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है। इसके अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा 78 हजार तथा राज्य सरकार द्वारा 30 हजार रूपए तक की सब्सिडी दी जा रही है। जिससे नागरिकों को आर्थिक रूप से राहत मिल रही है और अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा भी मिल रहा है।

इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ उठाते हुए सतपता, विश्रामपुर के निवासी श्री ओमप्रकाश उपाध्याय ने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का सौर पैनल सिस्टम स्थापित कराया है। उन्होंने 7 मार्च 2025 को योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसके बाद डिस्कॉम के पंजीकृत वेंडर द्वारा सिस्टम लगाया गया।

श्री उपाध्याय  के अनुसार, उनके घर में रोज़ाना लगभग 12 से 13 यूनिट बिजली की खपत होती है, जबकि उनका सोलर सिस्टम 17 से 19 यूनिट प्रतिदिन बिजली उत्पन्न कर रहा है। नतीजतन, उनका बिजली बिल न केवल शून्य हो गया है बल्कि माइनस में चल रहा है, जिससे उन्हें हर महीने क्रेडिट यूनिट का लाभ भी मिल रहा है।

वे कहते हैं, योजना वास्तव में आम जनता के लिए एक वरदान है। हर परिवार को इसका लाभ जरूर लेना चाहिए। इससे न केवल बिजली के खर्च से मुक्ति मिलती है, बल्कि पर्यावरण की रक्षा में भी हर व्यक्ति अहम योगदान दे सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *