4078145881738806504
14271021545470334915
ब्रेकिंग न्यूज़
छत्तीसगढ़ बनेगा डेयरी हब! 2047 तक दूध और अंडा उत्पादन में ऐतिहासिक बढ़ोतरी का लक्ष्य धान खरीदी के लिए जरूरी हुआ एग्रीस्टैक पंजीयन! 31 अक्टूबर तक कराएं रजिस्ट्रेशन, वरना नहीं मिलेगा भुगतान मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान: हर स्कूल में होगा Social Audit, तय होंगे शिक्षा के नए मापदंड! जीएसटी 2.0 से मिलेगी बड़ी राहत! अब रोज़मर्रा की चीज़ें होंगी सस्ती – जानिए कितना होगा फायदा NSS अवॉर्ड 2023: कोरबा की लखनी साहू को मिला राष्ट्रपति सम्मान, छत्तीसगढ़ में जश्न का माहौल! छत्तीसगढ़ को मोदी कैबिनेट की बड़ी सौगात! ₹24,634 करोड़ की रेल परियोजनाओं को मंजूरी, गोंदिया–डोंगरगढ़ लाइन से बदल जाएगा विकास का नक्शा!
Breaking News Template intro for TV broadcast news show program with 3D breaking news text and badge, against global spinning earth cyber and futuristic style
CG News: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) में नए सत्र से एग्जीक्यूटिव एमटेक प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है। शहर में संचालित टेक्निकल इंस्टीट्यूट में यह अपनी तरह का पहला प्रोग्राम होगा। ये एक तरह का ई मास्टर्स प्रोग्राम है जिसमें ऐसे वर्किंग प्रोफेशनल्स जो अपना स्किल बढ़ाना चाहते है वे एडमिशन लेे सकते हैं।
ई-मास्टर्स प्रोग्राम के इंचार्ज डॉ दिलीप सिंह सिसोदिया ने बताया कि एनआईटी में पहली बार वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए दो साल का एग्जीक्यूटिव एमटेक प्रोग्राम शुरू जा रहा है। देश के कुछ ही एनआईटी में ये कोर्स संचालित हो रहा है। एनआईटी रायपुर में कंप्यूटर में मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में यह कोर्स शुरू किया जा रहा है।
इस कोर्स में शामिल होने वाले वर्किंग प्रोफेशनल्स क्लासेस ऑनलाइन लगेगी। यह प्रोग्राम इसी सत्र में जुलाई-अगस्त से शुरू हो जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। जानकारी के अनुसार, आईआईटी भिलाई में यह प्रोग्राम संचालित है।

40 से 200 तक हो सकते हैं प्रतिभागी

डॉ दिलीप ने बताया कि यह प्रोग्राम ऐसे वर्किंग प्रोफेशनल्स जो खुद के स्किल को बढ़ाना चाहते हैं उनके लिए अच्छा है। इस कोर्स में मिनिमम 40 और मैक्सिमम 200 तक सीटें हो सकती है। इस कोर्स में किसी भी ब्रांच से इंजीनियरिंग किए पार्टिसिपेंट्स के साथ बीएसए किए प्रतिभागी भी हिस्सा ले सकते है। इसमें 2 साल तक के अनुभव के लिए 60 प्रतिशत सीजीपीए और 2 साल से अधिक अनुभव वाले प्रतिभागी के लिए 55 प्रतिशत सीजीपीए अनिवार्य है।

सप्ताह में दो दिन लगेगी क्लास

उन्होंने बताया कि नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) के साथ मिलकर एनआईटी यह प्रोग्राम शुरू कर रहा है। एनएसडीसी इसमें कोर्स टेक पार्टनर है। वे एडमिशन प्रोसेस के साथ ही कोर्स के समय टेक सपोर्ट करेंगे। यह प्रोग्राम सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को संचालित होगा। इसके जरिए वर्किंग प्रोफेशनल्स आसानी से क्लास में हिस्सा ले सकेंगे। इससे उन्हें कोई दिक्कत भी नहीं होगी। कोर्स में 10 सब्जेक्ट के साथ ही एक माइनर और एक मेजर प्रोजेक्ट होंगे। इसमें हर सब्जेक्ट की 4-4 घंटे की क्लास लगेगी। पूरा कोर्स 55 क्रेडिट स्कोर का होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *