4078145881738806504
14271021545470334915

Nepal PM Twitter Account Hacked: हैकरों ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड (Pushpa Kamal Dahal) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @PM_Nepal को न‍िशाना बनाया है. हैकर्स ने आज गुरुवार को तड़के ट्व‍िटर अकाउंट हैक कर ल‍िया. इतना ही नहीं हैकर्स ने इसको हैक करने के बाद उनके ट्विटर अकाउंट से डिजिटल करेंसी को प्रमोट करने से जुड़ा मैसेज भी ट्वीट कर डाला. इसके बाद नेपाल की स‍ियासत में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. 

Nepal PM Twitter Account Hacked: हैकरों ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड (Pushpa Kamal Dahal) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @PM_Nepal को न‍िशाना बनाया है. हैकर्स ने आज गुरुवार को तड़के ट्व‍िटर अकाउंट हैक कर ल‍िया. इतना ही नहीं हैकर्स ने इसको हैक करने के बाद उनके ट्विटर अकाउंट से डिजिटल करेंसी को प्रमोट करने से जुड़ा मैसेज भी ट्वीट कर डाला. इसके बाद नेपाल की स‍ियासत में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *