जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि छत्तीसगढ़ में रेंजिंग एण्ड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (आरएएमपी) योजना के अंतर्गत 23 सितम्बर को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सरगुजा में ‘‘ई मार्केटप्लेस एवं डिजिटल मार्केटिंग द्वारा एमएसएमई के लिए बाजार विकास‘‘ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला अम्बिकापुर के होटल सिग्नेचर इन में अपरान्ह 02: 00 बजे से आयोजित होगी। सरगुजा जिले के इच्छुक उद्यमी एवं लाभार्थी कार्यशाला में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सरगुजा अम्बिकापुर में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य एमएसएमई, महिला उद्यमियों, एसएचजी सदस्यों एवं पारंपरिक कारीगरों को ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने उत्पादों की बाजार पहुंच बढ़ाने, विपणन सहायता प्राप्त करने, नेटवर्किंग के अवसर समझने, उत्पादों की दृश्यता में वृद्धि तथा लॉजिस्टिक्स समर्थन के बारे में जानकारी देना है।