4078145881738806504
14271021545470334915
ब्रेकिंग न्यूज़
छत्तीसगढ़ बनेगा डेयरी हब! 2047 तक दूध और अंडा उत्पादन में ऐतिहासिक बढ़ोतरी का लक्ष्य धान खरीदी के लिए जरूरी हुआ एग्रीस्टैक पंजीयन! 31 अक्टूबर तक कराएं रजिस्ट्रेशन, वरना नहीं मिलेगा भुगतान मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान: हर स्कूल में होगा Social Audit, तय होंगे शिक्षा के नए मापदंड! जीएसटी 2.0 से मिलेगी बड़ी राहत! अब रोज़मर्रा की चीज़ें होंगी सस्ती – जानिए कितना होगा फायदा NSS अवॉर्ड 2023: कोरबा की लखनी साहू को मिला राष्ट्रपति सम्मान, छत्तीसगढ़ में जश्न का माहौल! छत्तीसगढ़ को मोदी कैबिनेट की बड़ी सौगात! ₹24,634 करोड़ की रेल परियोजनाओं को मंजूरी, गोंदिया–डोंगरगढ़ लाइन से बदल जाएगा विकास का नक्शा!

हाइलाइट्स

UAPA के लीगल एडवाइजर की जमानत याचिका रद्द

आरोपी की मंशा देश में मुगल व्यवस्था की स्थापना

NIA ने वासीद खान को किया था गिरफ्तार

MP High Court: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल और न्यायमूर्ति देवनारायण मिश्रा की युगलपीठ ने अपनी टिप्पणी में कहा कि आरोपित के कब्जे से बेहद आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है, जिससे पता चलता है कि वह समाज में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास कर रहा था और उसकी मंशा देश में मुगल व्यवस्था की स्थापना करने की थी। लिहाजा, अनलॉफुल एक्टिविटी (प्रिवेंशन) एक्ट में NIA के द्वारा गिरफ्तार आरोपित की जमानत अर्जी निरस्त की जाती है।
भोपाल के वासीद खान के खिलाफ NIA ने दर्ज किया था केस
भोपाल के वासीद खान के खिलाफ NIA ने केस दर्ज किया था। विशेष न्यायाधीश NIA, भोपाल ने 8 फरवरी 2025 को उसका नियमित जमानत का आवेदन निरस्त कर दिया था, जिसके खिलाफ हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिवीजन अपील दायर की गई थी।

अपीलकर्ता ने ये कहा
अपीलकर्ता की ओर से कहा गया कि वह नामांकित अधिवक्ता है और मानवाधिकार संगठन के साथ स्वयंसेवक के रूप में काम करता है। समय-समय पर कानूनी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करता है। उसने ऐसा कोई कार्य नहीं किया है जो गैरकानूनी गतिविधियों की परिभाषा के अंतर्गत आता है। जब आपत्तिजनक साहित्य की बरामदगी हुई, वह जेल में बंद था। इसलिए जब्ती स्थल पर नहीं था। ऐसे में उसे ठोस साक्ष्य नहीं माना जा सकता।
हाईकोर्ट ने आदेश में ये कहा
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की युगलपीठ ने अपने आदेश में कहा कि अनलॉफुल एक्टिविटी (प्रिवेंशन) एक्ट एक भारतीय कानून है जिसका उद्देश्य गैरकानूनी गतिविधियों, विशेष रूप से आतंकवादी गतिविधियों को रोकना है। ये कानून भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता के विरुद्ध निर्देशित गतिविधियों से निपटने के लिए शक्तियों प्रदान करता है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
फर्जी डॉक्टर एन जॉन कैम समेत अन्य आरोपियों को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, जमानत याचिका खारिज

Damoh Fake Doctor Case: मध्य प्रदेश हाइकोर्ट ने दमोह के बहुचर्चित फर्जी डॉक्टर नरेंद्र यादव उर्फ एन जान कैम के मामले में सख्ती दिखाई है। हाईकोर्ट ने डॉ. नरेंद्र यादव उर्फ एन जान कैम और अन्य आरोपियों को जमानत देने से इनकार कर दिया। जस्टिस विशाल धगट की एकलपीठ ने आवेदकों की ओर से अर्जियां वापस लेने की मांग को स्वीकार करते हुए जमानत अर्जियां निरस्त कर दीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
The post MP High Court: हाईकोर्ट से UAPA के लीगल एडवाइजर की जमानत याचिका खारिज, आरोपी देश में करना चाहता मुगल व्यवस्था की स्थापना appeared first on Thepublic News.