4078145881738806504
14271021545470334915
ब्रेकिंग न्यूज़
छत्तीसगढ़ बनेगा डेयरी हब! 2047 तक दूध और अंडा उत्पादन में ऐतिहासिक बढ़ोतरी का लक्ष्य धान खरीदी के लिए जरूरी हुआ एग्रीस्टैक पंजीयन! 31 अक्टूबर तक कराएं रजिस्ट्रेशन, वरना नहीं मिलेगा भुगतान मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान: हर स्कूल में होगा Social Audit, तय होंगे शिक्षा के नए मापदंड! जीएसटी 2.0 से मिलेगी बड़ी राहत! अब रोज़मर्रा की चीज़ें होंगी सस्ती – जानिए कितना होगा फायदा NSS अवॉर्ड 2023: कोरबा की लखनी साहू को मिला राष्ट्रपति सम्मान, छत्तीसगढ़ में जश्न का माहौल! छत्तीसगढ़ को मोदी कैबिनेट की बड़ी सौगात! ₹24,634 करोड़ की रेल परियोजनाओं को मंजूरी, गोंदिया–डोंगरगढ़ लाइन से बदल जाएगा विकास का नक्शा!

हाइलाइट्स

सुप्रीम कोर्ट ने बांके बिहारी कॉरिडोर योजना को दी मंजूरी।
मंदिर फंड से जमीन खरीद को कोर्ट ने दी अनुमति।
भूमि देवता श्री बांके बिहारी के नाम पर होगी रजिस्टर्ड।

Banke Bihari Temple Corridor Approved: सुप्रीम कोर्ट ने वृंदावन स्थित ऐतिहासिक श्री बांके बिहारी मंदिर के विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की 500 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी कॉरिडोर योजना को मंजूरी दे दी है। साथ ही कोर्ट ने इस परियोजना में मंदिर के फंड का इस्तेमाल करने की भी अनुमति दे दी है।
सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने यह फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया कि परियोजना के तहत अधिग्रहित की जाने वाली भूमि केवल देवता श्री बांके बिहारी जी महाराज के नाम पर ही रजिस्टर्ड की जाएगी।
हाईकोर्ट के आदेश में किया गया संशोधन
सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले के साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश को भी संशोधित कर दिया, जिसमें मंदिर के चारों ओर भूमि की खरीद पर रोक लगाई गई थी। कोर्ट ने कहा कि बांके बिहारी मंदिर एक ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की संरचना है, जिसे समुचित रखरखाव और संरक्षित समर्थन की आवश्यकता है।
मंदिर फंड से जमीन खरीद को मिली हरी झंडी
बेंच ने कहा कि बांके बिहारी मंदिर ट्रस्ट के पास बड़ी राशि सावधि जमा (Fixed Deposit) के रूप में है और राज्य सरकार इस राशि का उपयोग मंदिर कॉरिडोर परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण में कर सकती है। शर्त यही है कि जमीन देवता या ट्रस्ट के नाम पर रजिस्टर्ड की जाए।
भगदड़ की घटना बनी वजह
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि इस परियोजना को मंजूरी देना 2022 में मंदिर परिसर में हुई भगदड़ जैसी दुखद घटना के मद्देनज़र बेहद जरूरी है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके और भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
समग्र विकास पर जोर
बेंच ने मथुरा और वृंदावन के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इन स्थलों पर सालभर लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं, इसलिए यहां बेहतर बुनियादी ढांचे की जरूरत है। अदालत ने उत्तर प्रदेश ब्रज योजना एवं विकास बोर्ड की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि सरकार, मंदिर ट्रस्ट, स्थानीय समुदायों और अन्य हितधारकों को मिलकर सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
UP PCS Transfer May 2025: उत्तर प्रदेश में 51 पीसीएस अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के बदले ADM और SDM, देखें लिस्ट!

उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 51 पीसीएस (प्रांतीय सिविल सेवा) अधिकारियों के तबादले किए हैं। सरकार के इस फैसले से राज्य के कई जिलों में ADM (अपर जिलाधिकारी), SDM (उपजिलाधिकारी), नगर आयुक्त, और अन्य प्रशासनिक पदों पर नई तैनातियां की गई हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 
The post Mathura News: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर परियोजना को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी, मंदिर फंड से खर्च की मिली अनुमति appeared first on Thepublic News.