4078145881738806504
14271021545470334915
ब्रेकिंग न्यूज़

आज अपने महत्वपूर्ण कार्यों को दूसरे के भरोसे न छोड़े. समय सकारात्मक रहेगा. अपने व्यवहार को अच्छा बनाने की कोशिश करें. समाज में अपनी पहचान बनाने का प्रयास करें. व्यापार लाभदायक एवं उन्नति कारक रहेगा. अपनी आवश्यकताओं को अधिक न बढ़ने दे. समाज में मान प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहें. गुप्त शत्रु आपकी कमजोरी का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे. नौकरी में अधीनस्थ से लाभ मिलेगा. व्यापारिक यात्रा लाभकारी रहेगी. किसी प्रियजन का घर आवागमन होगा. राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होगी. चल अचल संपत्ति से जुड़े कोर्ट कचहरी की मामले में निर्णय आपके पक्ष में आएगा. विदेश यात्रा की पुरानी इच्छा आज पूर्ण हो सकती है.

आज आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार होगा. जमा पूंजी धन में वृद्धि होगी. धन के लेनदेन में सावधानी बरतें. वाहन खरीदने की योजना बनेगी. पैतृक संपत्ति के संबंध में पारिवारिक सदस्य के साथ बातचीत हो सकती है. धन की आय तो बनी रहेगी. परंतु व्यय भी अधिक होने की संभावना है.

आज प्रेम संबंधों में आई दूरियां कम होगी. जिससे प्रसन्नता का अनुभव होगा. किसी अभिन्न मित्र से काफी लंबे समय के बाद भेंट होगी. आध्यात्मिक कार्य में अभिरुचि रहेगी. किसी दूर देश में बसे परिजन का सुखद समाचार आएगा. परिवार में आपसी मतभेद समाप्त होंगे. वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी के मध्य सुख सहयोग बना रहेगा. संबंधों में आत्मीयता बढ़ेगी.

आज स्वास्थ्य के प्रति सजगता एवं सावधानी बरतें. उदर संबंधी समस्या का कष्ट कम होगा. स्वास्थ्य पर हो रहे अधिक खर्चों में कमी आने से कुछ तनाव कम होगा. अपनी खान-पान की गलत आदत को बदलें. रोग के भय एवं भ्रम दूर होगा. अपनी सोच सकारात्मक रखें. नियमित योग, ध्यान ,प्राणायाम करते रहें.

आज मंदिर में दही दान करें. और सफेद चंदन का तिलक लगाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *