“स्वच्छता ही सेवा-2025” अभियान के अंतर्गत खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में स्वच्छता, सामूहिकता और जनभागीदारी का अभूतपूर्व नजारा देखने को मिला। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम छुईखदान विकासखंड स्थित छिन्दारी बाँध परिसर में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर हजारों नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, सामाजिक संगठनों, छात्र-छात्राओं और स्वच्छता दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विक्रांत सिंह, सांसद प्रतिनिधि श्री खम्मन ताम्रकार, कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रेम कुमार पटेल, जिला पंचायत सभापति श्री ललित चोपड़ा, श्री बिशेसर साहू, श्री घम्मन साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सुबह सफाई और पौधारोपण से हुई शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7 बजे जिलेभर में एक साथ आयोजित सफाई अभियान से हुई, जो 9 बजे तक चला। नदियों, तालाबों, घाटों और सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की गई। नगरों में वार्डवार श्रमदान हुआ तो गाँवों में युवा, महिलाएँ और बच्चे तक सक्रिय रहे। कई स्थानों पर पौधारोपण भी किया गया, जिससे स्वच्छता के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश समाज तक पहुँचा। छिन्दारी बाँध परिसर में उपस्थित सभी लोगों ने मिलकर श्रमदान किया और स्वच्छता की शपथ लेकर इसे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।
स्वच्छता रंगोली से सजी गलियाँ
शाम 4 से 6 बजे तक जिलेभर में स्वच्छता रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई। लोगों ने अपने घरों, आँगनों और द्वारों को आकर्षक रंगोलियों से सजाया। हर रंगोली में स्वच्छता और सामाजिक संदेश उभरकर सामने आया। गाँव-गाँव और कस्बों की गलियाँ रंग और रोशनी से जगमगाती रहीं और पूरा माहौल उत्सव जैसा हो गया।
दीपोत्सव की जगमगाहट ने रचा नया इतिहास
शाम 6 बजे से स्वच्छता दीपोत्सव का शुभारंभ हुआ, जिसने जिले में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। प्रत्येक ग्राम पंचायत में 500, नगरीय निकायों में 5,000 और प्रत्येक घर में 20 दीपक प्रज्वलित किए गए। जिला स्तरीय आयोजन में छिन्दारी बाँध परिसर 5,000 दीपकों की अद्भुत जगमगाहट से आलोकित हो उठा। अनुमान के अनुसार जिले के लगभग 80,000 घरों में 4,00,000 दीपक, ग्राम पंचायतों में 1,10,500 दीपक, नगरीय निकायों में 10,000 दीपक और जिला स्तरीय आयोजन में 5,000 दीपकों सहित कुल 5,25,500 दीपक एक ही दिन में जलाए गए। स्कूलों, कॉलेजों, हॉस्टलों और दुकानों में भी दीपक जलाकर वातावरण को प्रकाशमय किया गया।
सामूहिक संकल्प और सामाजिक एकता का संदेश
आयोजन में उपस्थित नागरिकों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को प्राथमिकता देंगे। दीपोत्सव और रंगोली ने जिले में एकता, सहयोग और सहभागिता का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया। इस आयोजन ने साबित किया कि जब समाज एक साथ खड़ा हो, तो कोई भी बड़ा लक्ष्य सहज ही प्राप्त किया जा सकता है।