4078145881738806504
14271021545470334915
ब्रेकिंग न्यूज़
छत्तीसगढ़ बनेगा डेयरी हब! 2047 तक दूध और अंडा उत्पादन में ऐतिहासिक बढ़ोतरी का लक्ष्य धान खरीदी के लिए जरूरी हुआ एग्रीस्टैक पंजीयन! 31 अक्टूबर तक कराएं रजिस्ट्रेशन, वरना नहीं मिलेगा भुगतान मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान: हर स्कूल में होगा Social Audit, तय होंगे शिक्षा के नए मापदंड! जीएसटी 2.0 से मिलेगी बड़ी राहत! अब रोज़मर्रा की चीज़ें होंगी सस्ती – जानिए कितना होगा फायदा NSS अवॉर्ड 2023: कोरबा की लखनी साहू को मिला राष्ट्रपति सम्मान, छत्तीसगढ़ में जश्न का माहौल! छत्तीसगढ़ को मोदी कैबिनेट की बड़ी सौगात! ₹24,634 करोड़ की रेल परियोजनाओं को मंजूरी, गोंदिया–डोंगरगढ़ लाइन से बदल जाएगा विकास का नक्शा!

हाइलाइट्स

स्टाफ नर्स को बर्खास्त और डॉक्टर को निलंबित
चिकित्सीय कृत्य के चलते नवजात की दर्दनाक मौत
प्रसव के बाद शिशु डिलीवरी टेबल से नीचे गिर गया

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक लापरवाही भरे चिकित्सीय कृत्य के चलते नवजात की दर्दनाक मौत हो गई। प्रसव के दौरान शिशु के डिलीवरी टेबल से गिरने से उसकी जान चली गई। मामले में स्टाफ नर्स को बर्खास्त और डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई तीन सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर की गई है।
मामला क्या है?
कानपुर देहात के मैथा ब्लॉक के प्रेमाधाम कला निवासी सुनील कुमार की पत्नी सरिता को प्रसव पीड़ा होने पर बुधवार रात 1:30 बजे स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध 100 शैय्या एमसीएच विंग में भर्ती कराया गया था। रात 3:30 बजे उनका प्रसव हुआ।
परिजनों का आरोप है कि प्रसव के बाद शिशु डिलीवरी टेबल से नीचे गिर गया, जिससे उसके चेहरे पर गंभीर चोट आई। नवजात को तुरंत एसएनसीयू (सिक न्यू बार्न केयर यूनिट) में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान सुबह 10:30 बजे उसकी मौत हो गई।
स्टाफ नर्स लेबर रूम से थी गायब
जांच में सामने आया कि प्रसव के समय स्टाफ नर्स प्रियंका सचान लेबर रूम से गायब थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। जांच समिति ने आरोपों को सही पाया, जिसके आधार पर प्रियंका सचान को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : Jhansi Weeding Fight: झांसी में चलती शादी के बीच ‘युद्ध’, बारातियों ने रोकी कूलर की हवा, तो चली कुर्सियां वीडियो वायरल 
डॉक्टर पर भी गिरी गाज
अस्पताल में कार्यरत सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर रश्मि पाल, जो महिला रेजिडेंट बॉन्ड के तहत कार्यरत थीं, को भी निलंबित कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक को पत्र लिखकर उनकी सेवा समाप्ति की अनुशंसा की है।
अधीक्षक से मांगा गया स्पष्टीकरण
इस मामले में अधीनस्थ स्टाफ पर नियंत्रण न रख पाने और निगरानी में लापरवाही के आरोप में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
ब्रजेश पाठक ने दी सख्त चेतावनी
घटना की गंभीरता को देखते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना से न केवल विभाग, बल्कि पूरे चिकित्सकीय प्रोफेशन की छवि धूमिल होती है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।  उन्होंने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्यों और अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि विभागवार व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करें और किसी भी लापरवाही की स्थिति में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।
Mainpuri BJP Leader: मैनपुरी में भाजपा नेत्री के बेटे के130 अश्लील वीडियो वायरल, पत्नी का आरोप उसके कई महिलाओं से संबंध

पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 30 नवंबर 2021 को मैनपुरी के बीएम गार्डन में हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा लगातार शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना की जा रही है। आरोप है कि ससुराल वाले उसे घर में बंद कर देते हैं, खाना नहीं देते, जमीन पर सुलाते हैं और दहेज को लेकर ताने मारते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 
The post Kanpur News: प्रसव के दौरान गिरने से नवजात की मौत, स्टाफ नर्स बर्खास्त, डॉक्टर निलंबित, टेबल से नीचे गिर गया बच्चा appeared first on Thepublic News.