4078145881738806504
14271021545470334915
ब्रेकिंग न्यूज़
छत्तीसगढ़ बनेगा डेयरी हब! 2047 तक दूध और अंडा उत्पादन में ऐतिहासिक बढ़ोतरी का लक्ष्य धान खरीदी के लिए जरूरी हुआ एग्रीस्टैक पंजीयन! 31 अक्टूबर तक कराएं रजिस्ट्रेशन, वरना नहीं मिलेगा भुगतान मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान: हर स्कूल में होगा Social Audit, तय होंगे शिक्षा के नए मापदंड! जीएसटी 2.0 से मिलेगी बड़ी राहत! अब रोज़मर्रा की चीज़ें होंगी सस्ती – जानिए कितना होगा फायदा NSS अवॉर्ड 2023: कोरबा की लखनी साहू को मिला राष्ट्रपति सम्मान, छत्तीसगढ़ में जश्न का माहौल! छत्तीसगढ़ को मोदी कैबिनेट की बड़ी सौगात! ₹24,634 करोड़ की रेल परियोजनाओं को मंजूरी, गोंदिया–डोंगरगढ़ लाइन से बदल जाएगा विकास का नक्शा!

रिपोर्ट- अमित रावत, झांसी 
हाइलाइट्स

दुल्हन की माँ व भाई ने एसएसपी से की शिकायत 
कुछ बाराती कूलर के सामने बैठ गये
चार पांच युवक पंडाल में पहुँच गये

Jhansi Weeding Fight:  उत्तर प्रदेश के झांसी में चलती शादी के बीच विवाद हो गया। शादी में जयमाला की रस्म के बाद बैठे बारातियों ने दुल्हा दुल्हन के लिए लगाए गये कूलर की हवा रोक दी, ज़ब लड़की वालों ने उन्हें टोका तो वह  बिगड़ गये और विवाद शुरू हो गया। इसी बीच मुहल्ले के कुछ युवकों ने बारातियों के साथ देते हुए मारपीट शुरू कर दी। कुछ ही देर में शादी की गली जंग के मैदान में तब्दील हो गयी और जमकर कुर्सियां चलीं। 
दुल्हन की माँ व भाई ने एसएसपी से की शिकायत 
पीड़ित पक्ष ने पुलिस कों खबर दी लेकिन सीपरी बाजार पुलिस नहीं पहुंची। आज दुल्हन की माँ व भाई ने एसएसपी से शिकायत कर मारपीट करने वालों पर कार्यवाही की मांग की है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। 
कुछ बाराती कूलर के सामने बैठ गये
बताया गया कि सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नंदनपुरा निवासी गनेशी रायकवार की बेटी की शादी की शादी 28 मई को मुहल्ले से ही थी। जयमाला आदि के बाद बाराती फोटो खिंचवा रहे थे, तो कुछ खाना खा रहे थे। स्टेज पर दुल्हा दुल्हन के लिए कूलर लगा था, कुछ बाराती इसी कूलर के सामने बैठ गये, जिससे हवा रुक गयी। यह देख वहां मौजूद लोगों ने बारातियों से हटने को कहा, तो वह उलझने लगे। 
 चार पांच युवक पंडाल में पहुँच गये
इसी दौरान मुहल्ले के चार पांच युवक पंडाल में पहुँच गये और बारातियों का साथ देते हुए हंगामा व मारपीट शुरू कर दी और जमकर कुर्सियां फेंकी। काफ़ी देर तक हंगामा चलता रहा और लोग बीच में ही खाना छोड़कर उठ गये। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जाँच शुरू कर दी है। 
Mainpuri BJP Leader: मैनपुरी में भाजपा नेत्री के बेटे के130 अश्लील वीडियो वायरल, पत्नी का आरोप उसके कई महिलाओं से संबंध

  उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष के बेटे पर एक महिला के साथ अवैध संबंध और करीब 130 अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप लगे हैं। युवक की पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पति वीडियो बनाकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है और कहता है कि “तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगी, मेरी मां भाजपा की बड़ी नेता है। पढ़ने के लिए क्लिक करें
The post Jhansi Weeding Fight: झांसी में चलती शादी के बीच ‘युद्ध’, बारातियों ने रोकी कूलर की हवा, तो चली कुर्सियां वीडियो वायरल  appeared first on Thepublic News.