हाइलाइट्स
जबलपुर में पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार।
लोकायुक्त ने 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा।
जमीन सीमांकन के एवज में मांगी थी रिश्वत।
Jabalpur Bribery Case: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। लोकायुक्त के एक्शन के बाद भी रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। सरकारी दफ्तरों में आम जनता से काम के बदले रिश्वत मांगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सरकारी कार्यालयों में रिश्वत का खेल जारी है। ताजा मामला जबलपुर से सामने आया है, जहां जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 3 हजार की रिश्वत लेते रंग हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पटवारी ने जमीन सीमांकन के एवज में 6000 रूपए की रिश्वत की डिमांड की थी।
खबर अपडेट हो रही है।
The post Jabalpur Bribery Case: MP में नहीं सुधर रहे रिश्वतखोर, एक और पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त का एक्शन appeared first on Thepublic News.