जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अध्यक्ष कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार जिले में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर साक्षरता सप्ताह का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया।
सप्ताह के प्रथम दिन उल्लास मोबाइल एप पर शिक्षार्थियों और स्वयंसेवी शिक्षकों का विशेष पंजीयन अभियान चलाया गया तथा सभी विद्यालयों में शपथ ग्रहण व जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। द्वितीय दिन एनसीसी व एनएसएस के विद्यार्थियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की जानकारी दी गई। तृतीय दिवस को ग्रामीण अंचलों में उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इसी प्रकार चतुर्थ दिवस को विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने बैनर व तख्तियों के साथ उल्लास रैली, साइकिल रैली, प्रभात फेरी व पुस्तक वाचन किया। पांचवे दिन नवाचारी शिक्षकों ने शिक्षण को मनोरंजक बनाते हुए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कीं, वहीं छठवें दिन शिक्षा आधारित पेंटिंग व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। साक्षरता सप्ताह के सातवें दिन महिला साक्षरता पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किए गए।
आठवें दिन जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का मुख्य आयोजन भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैजनपुरी में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूल टॉपर विद्यार्थियों व चिन्हांकित साक्षरता केन्द्रों के मेधावी बच्चों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में 10वीं-12वीं के स्वयंसेवी शिक्षकों को बोनस अंक संबंधी जानकारी दी गई तथा सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों ने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की शपथ लिया।
