Holi 2023: सेवा भारती दिल्ली के संगठन मंत्री शुकदेव भारद्वाज ने बताया कि किन्नर हमारे यहां शुभ अवसरों पर आते हैं, लेकिन बाद में उनको भुला दिया जाता है क्योंकि उनको हम अक्सर हेय दृष्टि से देखते हैं और इसका बड़ा कारण है कि बिना किसी वजह के उनके साथ भेदभाव किया जाता है. ऐसे में सेवा भारती ने इस बार की होली उनके साथ मनाने का निर्णय लिया था क्योंकि यही समाज की समरसता का सही उदाहरण है.