Holi 2023 : यूपी के कानपुर में लाल, नीला, हरा, गुलाबी और भगवा रंग समेत कई रंगों के गुलाल तैयार किया जाता है. वहीं, कानपुर में बना गुलाल न सिर्फ प्रदेश बल्कि देश के कई अन्य राज्यों में भी जाता है. कानपुर में गुलाल की लगभग 100 फैक्ट्रियां हैं. शहर में हर रोज 50 क्विंटल गुलाल तैयार किया जाता है.