4078145881738806504
14271021545470334915
ब्रेकिंग न्यूज़

Gupt Navratri 26 June 2025:साल की दो गुप्त नवरात्रि में से एक आषाढ़ गुप्त नवरात्रि आज 26 जून गुरुवार से हो रही है। गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri Date and Time )  मुख्य रूप से तंत्र विद्या के लिए शुभ मानी जाती है।
पूरे नौ दिन की होगी गुप्त नवरात्रि
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार इस बार पूरे नौ दिन की नवरात्रि (Navratri 2025) होगी। जिसकी शुरुआत 26 जून गुरुवार से कर रहे हैं। जिसकी समाप्ति 4 जुलाई को होगी।
गुप्त नवरात्रि में जरूर करें काली हल्दी का ये उपाय
परेशानियों और तंत्र साधना के लिए गुप्त नवरात्रि में एक उपाय आपके जीवन की बाधाएं दूर कर सकता है। आषाढ़ गुप्त नवरात्रि में शनिवार को काली हल्दी की पूजा करना विशेष फलदायी मानी जाती है। काली हल्दी पर सिंदूर लगाएं फिर इसे लाल कपड़े में बांधकर अपने घर की तिजोरी या पैसे रखने वाली जगह में रख दें। गुप्त नवरात्रि का ये उपाय आपको आर्थिक संकट से दूर कर सकता है साथ ही इस उपाय से शत्रु बाधा से भी रक्षा मिलती है।
गुप्त नवरात्रि में हनुमान जी से जुड़ा उपाय
गुप्त नवरात्रि में एक पीपल के पत्ते पर “राम” नाम लिखकर उस पर गुड या कुछ मीठा रखें। इसके बाद इसे किसी हनुमान मंदिर में जाकर अर्पित करें। इस उपाय को करने से व्यक्ति को व्यापार में उन्नति और सौभाग्य प्राप्त होता है।
विवाह में हो रही देरी संतान प्राप्ति के लिए गुप्त नवरात्रि के उपाय
यदि आप अविववाहित हैं और आपके विवाह में देरी हो रही है या संतान प्राप्ति में बाधा आ रही है तो आप गुप्त नवरात्रि में एक नींबू में चार लौंग लगाकर मां दुर्गा के सामने रखें। इसके बाद “ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे” मंत्र का 108 बार जाप करें।
फिर इस नींबू को गुप्त रूप से किसी चौराहे पर फेंक दें। ये एक मनोकामना पूर्ति उपाय माना जाात है।
गुप्त नवरात्रि में ग्रह व वास्तु दोष दूर के लिए उपाय
अगर आपकी कुंडली में ग्रह दोष है या बार-बार जीवन में असफलता हाथ लग रही है तो ऐसे में आप गुप्त नवरात्रि में प्रतिदिन शिवलिंग पर गंगाजल मेें लाल चंदन मिलाकर अर्पित करें। ये आपके नकारात्मक ग्रह प्रभाव को शांत करके वास्तु दोष भी कम करेगा।
The post Gupt Navratri 2025: गुप्त नवरात्रि आज से, इस बार पूरे नौ दिन की होगी, 4 जुलाई को भड़लिया नवमीं होगी समाप्ति appeared first on Thepublic News.