ग्राम जोहार अभियान के तहत जन के बीच प्रशासन-सेवा-संवाद-समाधान कार्यक्रम में आज जिले के अंतिम छोर में बसे मरवाही विकासखण्ड के कटरा पंचायत के आदिवासी बहुल वनांचल गांव ढपनीपानी में चौपाल लगाकर कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने लोगों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों के साथ ढपनीपानी पहुंचकर ग्रामीणों के बीच खुले स्थान पर खाट पर बैठकर समक्ष में ग्रामीणों से सरकार की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी ली। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने मौखिक रूप से मांगों एवं समस्याओं से अवगत कराने के साथ ही बड़ी संख्या में आवेदन भी प्रस्तुत किया। कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे ने सभी आवेदनों का अवलोकन कर समक्ष में ही संबंधित विभाग के अधिकारी को बुलाकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली तथा नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए।
जनचौपाल में ऐसे चार सगी बहनों-ललिता रागिनी, रोशनी, गोपी की पहचान की गई, जिनके माता-पिता का निधन हो चुका है और वे अपने दादी के पास रहकर जीवनयापन कर रहे हैं। ये चारों बालिकाएं विशेष देखरेख एवं आवश्यकता वाले बच्चों की श्रेणी में आते हैं। अतः इन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग की स्पांसरशिप योजना, जो मिशन वात्सल्य इकाई के तहत कार्यरत है, के माध्यम से लाभान्वित करने हेतु तत्काल कार्रवाई करने कलेक्टर ने जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए। इस योजना के तहत 18 वर्ष की उम्र तक 4000 रूपये प्रति माह सहायता राशि का प्रावधान है। जनचौपाल में महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, पंचायत, खाद्य, वन, कृषि, उद्यानिकी, पशुधन विकास विभाग के जिला अधिकारियों द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी, लाभ उठाने के लिए पात्रता एवं प्रक्रिया आदि के बारे ग्रामीणों को विस्तार से बताया।
जनचौपाल में आवास, नवीन राशनकार्ड, मजदूरी भुगतान, वन अधिकार पत्र ट्रांसफार्मर, सीसी रोड, स्टॉपडेम, फौती, नामांतरण, बटवारा, पेयजल, विद्युत कनेक्शन आदि से संबंधित आवेदन ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर ने जनपद सीईओ को विभागों के समन्वय से एक सप्ताह के भीतर पंचायत मुख्यालय कटरा में शिविर लगाकर आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जनधन खाता, जाति प्रमाण पत्र आदि बनाने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व अधिकारियों को भी शिविर में काउंटर लगाकर फौती, नामांतरण, बटवारा आदि जमीन से संबंधित कार्यों का निराकरण करने के निर्देश दिए। चौपाल में महिलाओं द्वारा गढ्ढा खोदाई की राशि नहीं मिलने की शिकायत पर वन विभाग के अधिकारी को तत्काल मजदूरी भुगतान करने के निर्देश दिए। इसी तरह पेयजल एवं विद्युत कनेक्शन की मांग पर कटरा, उषाढ़, बेलझिरिया में सर्वे कर सोलर लाईट लगाने हेतु क्रीडा विभाग के अधिकारियों को और पेयजल के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिए। ग्राम जोहार अभियान में एसडीएम मरवाही निकिता मरकाम, जनपद सीईओ विनय सागर, सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला, अनुविभाग एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
