अगर आप आने वाले दिनों में सोना खरीदने का सोच रहे हैं, तो पहले इसके रेट्स का हाल जानना जरूरी है। अगस्त की शुरुआत से अब तक सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। सिर्फ एक हफ्ते में ही 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड 1700 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया और इसकी कीमत 1 लाख रुपये के पार बनी हुई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बीते हफ्ते सोना अपने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1,02,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया, जो इसका लाइफटाइम हाई है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 8 अगस्त को इसमें थोड़ी गिरावट आई और यह 1,01,498 रुपये पर बंद हुआ। 1 अगस्त को 3 अक्टूबर एक्सपायरी वाले सोने की कीमत 99,754 रुपये थी, यानी इस दौरान इसमें 1,744 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ।
घरेलू बाजार में भी यही रुझान देखने को मिला। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक, 1 अगस्त को 24 कैरेट (999 शुद्धता) का भाव 98,253 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 8 अगस्त को बढ़कर 1,00,942 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इस तरह सिर्फ एक हफ्ते में सोने के दाम में 2,689 रुपये का उछाल आया। 8 अगस्त को अलग-अलग क्वालिटी के हिसाब से रेट इस प्रकार थे – 24 कैरेट: 1,00,942 रुपये, 22 कैरेट: 98,520 रुपये, 20 कैरेट: 89,840 रुपये, 18 कैरेट: 81,760 रुपये और 14 कैरेट: 65,110 रुपये प्रति 10 ग्राम। ध्यान रहे कि ये रेट GST और मेकिंग चार्ज से पहले के हैं, जबकि 3% GST और अलग-अलग शहरों के हिसाब से लगने वाला मेकिंग चार्ज असल कीमत को और बढ़ा देता है।
सोने की शुद्धता पहचानना भी आसान है। ज्वेलरी पर लगे हॉलमार्क के जरिए आप इसे आसानी से पहचान सकते हैं। 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातर ज्वेलरी 22 कैरेट गोल्ड से बनाई जाती है। कुल मिलाकर, सोने की कीमतें इस समय रिकॉर्ड स्तर पर हैं, ऐसे में खरीदारी से पहले मार्केट के ताज़ा रेट्स, GST और मेकिंग चार्ज पर जरूर नजर डाल लें।