अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के एक ऐलान ने सोने की कीमतों में जोरदार गिरावट ला दी है। घरेलू बाजार (Domestic Market) से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर (International Market) तक, गोल्ड रेट्स (Gold Rates) में बड़ी गिरावट देखने को मिली। सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का वायदा भाव (Gold Futures Price) 1,400 रुपये से ज्यादा टूटा, जबकि मंगलवार को भी यह गिरावट जारी रही।
क्या कहा ट्रंप ने?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने साफ किया कि सोने पर कोई टैरिफ (No Tariff on Gold) नहीं लगाया जाएगा। पहले लग रही अटकलों को खारिज करने के बाद, इस बयान का सीधा असर गोल्ड प्राइस पर पड़ा और इसकी कीमतों में तेज गिरावट आ गई।
MCX और इंटरनेशनल मार्केट में भारी गिरावट
ट्रंप के बयान के तुरंत बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2.48% टूटकर 3,404.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं, MCX पर सोमवार को सोने का भाव 1,409 रुपये गिरकर 1,00,389 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। मंगलवार को भी गिरावट जारी रही और खबर लिखे जाने तक सोना 102 रुपये और फिसलकर 1,00,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था।
एक्सपर्ट्स की राय – भारतीय खरीदारों के लिए सुनहरा मौका
कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता का मानना है कि ट्रंप का यह फैसला भारतीय बाजार के लिए पॉजिटिव है। सोने पर कोई टैरिफ न लगने और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शांति वार्ता से सोने के दाम पर दबाव बनेगा, जिससे गोल्ड का रिस्क प्रीमियम घट सकता है।
उन्होंने कहा कि यह खासकर उन भारतीय खरीदारों के लिए अच्छा समय है, जो आने वाले फेस्टिव सीजन में सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोना उपभोक्ता (Gold Consumer) है और अपनी घरेलू जरूरतें पूरी करने के लिए बड़ी मात्रा में गोल्ड का आयात करता है।
घरेलू बाजार में भी 1 लाख से नीचे आया भाव
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 1,00,201 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो कारोबार बंद होते-होते टूटकर 99,957 रुपये पर आ गया। मंगलवार की शुरुआत में ही यह फिर फिसला और खबर लिखे जाने तक 99,549 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
अन्य कैरेट्स के दाम भी गिरे —
-
22 कैरेट गोल्ड: 99,150 रुपये प्रति 10 ग्राम
-
20 कैरेट गोल्ड: 91,187 रुपये प्रति 10 ग्राम
-
18 कैरेट गोल्ड: 74,662 रुपये प्रति 10 ग्राम