4078145881738806504
14271021545470334915
ब्रेकिंग न्यूज़
jal jeevan mission

कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन डॉ संजय कन्नौजे ने जिले के जल जीवन मिशन के कार्यों की विस्तृत समीक्षा किया। कलेक्टर ने जिले के 35 गांव में नल जल कनेक्शन में धीमी गति से काम करने वाले 18 ठेकेदारों को पेनाल्टी के साथ कारण बताओ नोटिस जारी किया है और सीईओ इंद्रजीत बर्मन तथा एसडीएम प्रखर चंद्राकर को फील्ड में जाकर कार्यों के प्रगति का अवलोकन करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने सभी ठेकेदारों और अधिकारियों की उपस्थिति में जल जीवन मिशन की योजनाओं का एक के बाद ग्रामवार बारीकी से समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर कार्यो को पूर्ण करने हेतुु निर्देशित किए। कलेक्टर ने हर-घर जल के पूर्ण कार्य को हस्तांतरण किये जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में अनुपस्थित ठेकेदारों के कार्यों के प्रति उदासीनता के कारण कलेक्टर ने अनुपस्थित ठेकेदारो को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसी प्रकार समूह जल प्रदाय योजना के ठेकेदारो के कार्य की गति पर असंतोष जाहिर करते हुए कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने कार्यो को पूर्ण नहीं करनेे एवं निविदानुसार कार्याे मे प्रगति नही लाने वाले ठेकेदारों को अर्थदण्ड देने विभागीय अधिकारी  रमाशंकर कश्यप कार्यपालन अभियंता को सख्त निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही डॉ कन्नौजे ने अंतिम चेतावनी देते हुए आबंटित समस्त कार्यो को निर्धारित समय में पूर्ण करने हेतु संबंधित ठेकेदारो को निर्देश दिए।

बैठक में शामिल अधिकारीगण

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने ठेकेदारों को आने वाले समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को बैठक में शामिल किए थे। इस बैठक में वन विभाग से क्षेत्रीय अधिकारी सारंगढ, पी एल पैकरा कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग से कार्यपालन अधिकारी पी सी महानंदा, प्रभारी अधिकारी क्रेडा शिवेंद्र सिंह, पीएचई विभाग से सहायक अभियंता बी एल खरे, एस़डीओ जल संसाधन विभाग आराधना पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ राधेश्याम नायक, बरमकेला अजय पटेल, बिलाईगढ़ प्रतीक प्रधान, के.आर. सूर्यवंशी उप-अभियंता पीएचई, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति के सदस्य के साथ साथ जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुबंधित ठेकेदारगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *