4078145881738806504
14271021545470334915
ब्रेकिंग न्यूज़
छत्तीसगढ़ ने रच दिया रिकॉर्ड, माइक्रो एटीएम से किसानों को ₹145 करोड़ का सीधा भुगतान, केदार कश्यप ने किया एलान 1000 से करें शुरुआत, हर महीने पाएं ब्याज से ही ₹5500 की कमाई, पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम सब पर भारी जहां स्कूल था पर शिक्षक नहीं, अब वहां शिक्षा की लौ जली – थुलथुली गांव की बदली किस्मत छत्तीसगढ़ बनेगा नया सिलिकॉन वैली! सीएम विष्णु देव साय ने किया 5.5 लाख करोड़ के निवेश का ऐलान छत्तीसगढ़ की हस्तशिल्प कला को मिलेगा ग्लोबल मंच, मुख्यमंत्री Vishnudeo Sai का मास्टरप्लान तैयार, हर घर में पहुंचेगा रोजगार Doctors’ Day पर छत्तीसगढ़ सरकार का तोहफा, 672 डॉक्टरों को मिला नियुक्ति आदेश, कोरोना योद्धाओं को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
Dharati Aba Gram Abhiyan Korba

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत कोरबा विकासखंड के क्लस्टर श्यांग में आज जागरूकता सह लाभ-संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर हाई स्कूल श्यांग परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें अमलडीहा, बलसेंधा, मालीकछार, चिर्रा, एलोंग, गुरमा, ठेगरीमार, लबेद, डूमरडीह, श्यांग, छिरहुंट, सरसाडेवा, सिमकेंदा एवं डेंगुरडीह सहित कुल 15 ग्रामों के ग्रामीण लाभान्वित हुए।
शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, वृद्धावस्था,अन्य पेंशन आवेदनों, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र के आवेदन प्राप्त हुए साथ ही नियमानुसार मौके पर हितग्राहियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
अभियान के अंतर्गत सरकार का उद्देश्य जनजातीय समुदायों को मुख्यधारा में जोड़ना, उनके जीवन स्तर में सुधार लाना और उन्हें सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। ऐसे शिविरों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को भी योजनाओं का वास्तविक और समयबद्ध लाभ प्राप्त हो।
शिविर में उपस्थित सभी ग्रामीणों को “नशा मुक्त भारत अभियान“ के अंतर्गत नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। यह अभियान जनजातीय समाज में जागरूकता और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
इस अवसर पर जनपद सदस्य श्री बलेन्दर राठिया (क्षेत्र – चिर्रा), श्यांग, लबेद, सिमकेंदा, चिर्रा, गुरमा ग्राम पंचायतों के सरपंचगण, सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री आशुतोष मिश्रा, संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *