4078145881738806504
14271021545470334915
ब्रेकिंग न्यूज़
Chhattisgarh Open School Time Table

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य / अवसर परीक्षा नवम्बर 2025 की समय-सारिणी निर्धारित कर दी गई है। इस वर्ष हायर सेकण्डरी की परीक्षा दिनांक 17 नवम्बर 2025 से प्रारंभ होकर 01 दिसम्बर 2025 तक आयोजित होगी। वहीं  हाईस्कूल की परीक्षा 17 नवम्बर 2025 से प्रारंभ होकर 28 नवम्बर 2025 तक संपन्न होगी।

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के अधिकारियों ने बताया कि छात्र-छात्राएं अपनी परीक्षा से संबंधित विस्तृत समय-सारिणी की जानकारी अपने समीपस्थ अध्ययन केन्द्र से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही समय-सारिणी राज्य ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइटwww.sos.cg.nic.inपर भी उपलब्ध है, जिसे छात्र डाउनलोड कर सकते हैं।

अधिकारियों ने परीक्षार्थियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी परीक्षा की तिथि एवं समय की जानकारी पूर्व में प्राप्त कर लें और निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र में उपस्थित हों। परीक्षा से संबंधित नवीनतम सूचना हेतु छात्र-छात्राएं अपने अध्ययन केन्द्र या राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *