4078145881738806504
14271021545470334915

Chhattisgarh Bilaspur JE Suspend: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है, जहां बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) कृष्ण कुमार गुप्ता को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि JE ने एक आवेदक से बिजली कनेक्शन देने के एवज में यह रकम मांगी थी। ACB की टीम ने पहले से ही जाल बिछा रखा था, और जैसे ही रिश्वत की राशि जेई के हाथ में आई, उसे उसके निजी वाहन से गिरफ्तार कर लिया गया।
आवेदक से की थी रिश्वत की मांग, ACB को दी गई थी शिकायत
जानकारी के अनुसार, एक नागरिक ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दिया था। इसके बाद JE कृष्ण कुमार गुप्ता ने उससे 15 हजार रुपये की मांग की। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत ACB से कर दी, जिसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप ऑपरेशन चलाया और JE को रंगे हाथ पकड़ लिया (Chhattisgarh Bilaspur JE Suspend)।
सस्पेंड कर किया गया GPM अटैच, विभाग सख्त रुख में
घटना के सामने आने के कुछ ही समय में विद्युत विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए जेई को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Chhattisgarh Bilaspur JE Suspend) कर दिया है। निलंबन की अवधि में उसे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) अटैच किया गया है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, इस तरह के मामलों में भविष्य में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके।
ये भी पढ़ें:  CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस, जिला स्तर के 34 अफसर हुए इधर से उधर, देखें लिस्ट
रिश्वतखोरी पर नहीं होगी कोई ढिलाई
बिजली जैसी बुनियादी सुविधा को लेकर आम नागरिक पहले से ही परेशान रहते हैं, ऐसे में रिश्वत की मांग जनता की समस्याओं को और बढ़ा देती है। लेकिन ACB और विद्युत विभाग की इस त्वरित और निर्णायक कार्रवाई से एक मजबूत संदेश गया है कि छत्तीसगढ़ सरकार भ्रष्टाचार के मामलों में किसी को नहीं बख्शेगी।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने भी साफ कर दिया है कि विभाग में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। उनका कहना है कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी जनता से रिश्वत मांगता हुआ पाया जाएगा, उस पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:  Bilaspur Nagar Nigam Bijli Bill: छत्तीसगढ़ सरकार पर बिजली बिल का बड़ा बोझ, नगर निगम बना सबसे बड़ा बकायेदार

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

The post Chhattisgarh JE Suspend: बिलासपुर में रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद JE सस्पेंड, कनेक्शन के नाम पर मांग रहा था 15 हजार रुपये appeared first on Thepublic News.