छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग ने कांकेर जिले के विकासखंड पखांजुर के नरनारायण एनीकट (सत्यानंद नाला) में निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ पच्चीस लाख इकतालीस हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। यह स्वीकृति वित्त एवं योजना विभाग की समिति की अनुशंसा तथा माननीय मंत्री जी के अनुमोदन के बाद दी गई है। योजना पर व्यय अनुसूचित जनजाति उपयोजना के अंतर्गत स्वीकृत राशि से किया जाएगा।
इस परियोजना के पूर्ण होने पर क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। लगभग 50 हेक्टेयर खरीफ क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही जल संवर्धन, निस्तारी एवं पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित होगी।
जल संसाधन विभाग ने निर्देश दिए हैं कि कार्य को निर्धारित समयावधि और स्वीकृत राशि के अंतर्गत ही पूरा किया जाए। निविदा प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से की जाएगी और कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी। यदि भू-अर्जन प्रस्तावित है तो उसे स्वीकृत राशि की सीमा के भीतर ही पूरा किया जाएगा।
शासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्माण कार्य में अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए और गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर जिम्मेदारी तय कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह योजना लोकहित की मूल भावना के अनुरूप है तथा इससे किसानों और स्थानीय नागरिकों को दीर्घकालिक लाभ प्राप्त होगा।