छत्तीसगढ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” के चयन हेतु 15 सितम्बर 2024 को आयोजित परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाने के फलस्वरुप अभ्यर्थियों के वरीयता के क्रम में दस्तावेज सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों की सूची विभाग के वेबसाइट https://tribal.cg.gov.in/ में अपलोड कर दी गई है।
संबंधित अभ्यर्थी शैक्षणिक एवं अन्य आवश्यक अभिलेख 26 सितम्बर, 29 सितम्बर एवं 30 सितम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे से सायं 6.30 बजे तक कार्यालय आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, इन्द्रावती भवन नवा रायपुर अटल नगर, सामान्य स्थापना शाखा-5 में स्वयं उपस्थित होंगे और व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा का प्रवेश पत्र, व्यापम द्वारा जारी परीक्षा परिणाम की प्रति, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा की अंकसूची, मूल निवास प्रमाण-पत्र, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण-पत्र, आरक्षित वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग का शपथ-पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों का आय-प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक का सेवा प्रमाण-पत्र के प्रमाणीकरण के संबंध में शपथ पत्र, पासपोर्ट साइज का छायाचित्र (हाल का खीचा हुआ) सहित सभी अभ्यर्थी मूल दस्तावेज की 02 छायाप्रति स्व-प्रमाणित साथ लेकर उपस्थित होंगे।