4078145881738806504
14271021545470334915

CG High Court Stay: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राज्य सूचना आयुक्त के दो पदों के लिए चयन प्रक्रिया पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी है। यह फैसला तब आया जब सरकार की ओर से 25 वर्ष के कार्य अनुभव की शर्त को चयन प्रक्रिया में लागू किए जाने को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी।
बता दें कि राज्य सूचना आयुक्त के दो पदों के लिए चयन प्रक्रिया (CG High Court Stay) जारी थी, लेकिन 9 मई को अचानक 25 वर्ष के कार्य अनुभव की शर्त को इंटरव्यू के पहले जोड़ दिया गया। इस शर्त को लेकर तीन याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें कहा गया कि इस शर्त को लागू करना अत्यधिक कठोर और अनुचित है।
अगली सुनवाई 9 जून को होगी
हाईकोर्ट के जस्टिस संजय जायसवाल की सिंगल बेंच ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने (CG High Court Stay) के बाद चयन प्रक्रिया पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी। कोर्ट ने इस आदेश के साथ 9 जून तक चयन प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए सरकार को अगली सुनवाई के लिए जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: Saharanpur Murder: 5 माह की पोती का दादी ने बेरहमी से रेता गला, बहू को फंसाने के लिए रची साजिश, बुआ खड़ी देखती रही!
इसके बाद हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला
अब तक चयन प्रक्रिया के खिलाफ रोक के आदेश के बाद, राज्य सरकार को इस मामले में अपना पक्ष और जवाब दाखिल करना होगा। इसके बाद ही हाईकोर्ट इस शर्त के लागू होने या न होने पर अपना अंतिम फैसला सुनाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: CG Farmer Consumed Poison: जमीन के दस्‍तावेजों में नहीं हुआ सुधार, रजिस्‍ट्री ऑफिस से परेशान किसान ने खाया जहर
हमारे पेज को फॉलो करें…
हमारे ‘X’ पेज से जुड़ें
https://x.com/BansalNews_
हमारे Facebook पेज से जुड़ें
https://www.facebook.com/Bansalnewsdigital/
हमारे Instagram पेज से जुड़ें
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें
https://www.youtube.com/channel/UCL_3_9PhDyZXu1oexm8gtFQ
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें
https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r
The post CG High Court Stay: राज्‍य सूचना आयुक्‍त चयन के लिए 25 साल के अनुभव को चुनौती, नियुक्ति पर रोक; अब 9 जून को सुनवाई appeared first on Thepublic News.