4078145881738806504
14271021545470334915
ब्रेकिंग न्यूज़

CG Chaval Utsav: छत्तीसगढ़ सरकार 1 से 7 जून के बीच पूरे प्रदेश में चावल उत्सव आयोजित कर रही है। इस विशेष अभियान के तहत 81 लाख से अधिक राशनकार्ड धारक परिवारों को एक साथ तीन महीने का चावल (जून, जुलाई और अगस्त) दिया जाएगा। सरकार (CG Chaval Utsav) का उद्देश्य है कि लोगों को समय पर पर्याप्त राशन मिले और वितरण प्रक्रिया सुचारु रहे।
प्रदेश की 13,928 उचित मूल्य दुकानों को पहले ही चावल आवंटित कर दिया गया है और अब दुकानों में भंडारण का कार्य तेजी से किया जा रहा है, ताकि वितरण में कोई रुकावट न आए।
दुकान-दुकान तक पहुंच रहा चावल
खाद्य विभाग की सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (CG Chaval Utsav) के माध्यम से सभी जिला कलेक्टरों, खाद्य अधिकारियों और नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधकों के साथ बैठक की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए। इसमें कहा कि हर उचित मूल्य दुकान में समय रहते चावल का पूरा भंडारण किया जाए। वितरण दुकान निगरानी समिति की उपस्थिति में हो। ई-पॉस मशीन से बायोमैट्रिक सत्यापन के बाद ही लाभार्थी को चावल दिया जाए। हर लाभार्थी को पावती रसीद देना अनिवार्य होगा।
ये खबर भी पढ़ें: CG Monsoon Entry: छत्‍तीसगढ़ में दंतेवाड़ा से मानसून की एंट्री; बस्‍तर में 6 गुना ज्‍यादा बारिश, इन जिलों में रेड अलर्ट
पहुंच विहीन दुकानों में पहले ही भेजा जाएगा राशन
राज्य की ऐसी 249 दुकानें, जो बारिश के दौरान पहुंच विहीन (CG Chaval Utsav) हो जाती हैं, उनमें जून महीने में ही चावल का अग्रिम भंडारण किया जा रहा है। यह व्यवस्था इसलिए की जा रही है ताकि मानसून के दौरान भी राशन वितरण निर्बाध रूप से जारी रहे। बैठक में नागरिक आपूर्ति निगम की प्रबंध संचालक किरण कौशल, खाद्य विभाग के संचालक रमेश शर्मा, सभी जिलों के कलेक्टर, खाद्य नियंत्रक, जिला खाद्य अधिकारी और नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक मौजूद रहे।
ये खबर भी पढ़ें: CG Commissioner Rape: बीजापुर सहायक आयुक्‍त ने शादी का झांसा देकर महिला से किया दुष्‍कर्म; अबॉर्शन कराया, अब क्रॉस FIR!
The post CG Chaval Utsav: छत्‍तीसगढ़ में 81 लाख परिवारों को तीन महीने का एक साथ राशन देगी सरकार, दुकानों में भंडारण तेज appeared first on Thepublic News.