छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद का दायरा लगातार सिमटता जा रहा है। राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अब माओवादी संगठन अपनी पकड़ खोते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में नारायणपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां छह सक्रिय और इनामी नक्सलियों ने गुरुवार को सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वालों में चार महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की पहचान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की पहचान निम्न नामों से हुई है:
धनाय हलामी (24 वर्ष)
दशमती कोवाची (20 वर्ष)
सुकाय उर्फ रोशनी पोयाम (20 वर्ष)
चैतराम उसेंडी उर्फ रूषी (28 वर्ष)
गंगू पोयाम (20 वर्ष)
शारी उर्फ गागरी कोवाची (20 वर्ष)
इन सभी नक्सलियों पर कुल मिलाकर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था। ये सभी माओवादी नारायणपुर जिले के माड़ डिविजन और अमदेई एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय थे।
आत्मसमर्पण की वजह क्या रही?
अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने पुलिस के बढ़ते दबाव, माओवादियों की अमानवीय और उद्देश्यहीन विचारधारा तथा संगठन के भीतर हो रहे शोषण से तंग आकर हिंसा का रास्ता छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने यह भी माना कि जंगलों में अब सुरक्षा बलों की लगातार मौजूदगी और विकास कार्यों की रफ्तार ने माओवादी गतिविधियों पर असर डाला है।
मिलेंगी सरकारी योजनाओं की सुविधाएं
प्रशासन ने आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को राज्य सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सभी सुविधाएं देने की घोषणा की है। इसमें पुनर्वास, रोजगार और सुरक्षा से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। साथ ही हर आत्मसमर्पित नक्सली को ₹50,000 की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई है।
2024-25 में अब तक 110 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके
अधिकारियों के मुताबिक, सिर्फ इसी साल अब तक नारायणपुर जिले में 110 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जो कि इस क्षेत्र में नक्सलवाद के कमजोर पड़ने का स्पष्ट संकेत है। इसके अलावा हाल ही में सुरक्षाबलों ने नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों को मारा था।
ये भी पढ़ें : CG Weather Update: सीजी में 3 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 30 जिलों में येलो अलर्ट, चेक करें अपने शहर का मौसम
The post CG में नक्सलियों का आत्मसमर्पण जारी: नारायणपुर में 6 इनामी माओवादी ने छोड़ा हिंसा का रास्ता, 10 लाख का था कुल इनाम appeared first on Thepublic News.