बीएसएनएल (BSNL) ने अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए एक नया सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत सिर्फ ₹249 है। इस प्लान में यूजर्स को 45 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और इसके साथ ही कई शानदार फायदे भी शामिल हैं। यह रिचार्ज खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया है जो अन्य टेलीकॉम कंपनियों से BSNL में MNP (मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी) के ज़रिए स्विच कर रहे हैं। प्लान में पूरे देशभर में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा, यूजर्स को प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ भी मिलेगा। BSNL इस प्लान के साथ BiTV OTT ऐप का मुफ्त एक्सेस भी देता है, जिसमें यूजर्स 400 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स और कई ओटीटी ऐप्स को फ्री में देख सकते हैं।
सिर्फ रिचार्ज प्लान ही नहीं, BSNL ने हाल ही में नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए देशभर में 1 लाख नए 4G/5G मोबाइल टावर लगाए हैं और जल्द ही 1 लाख और टावर जोड़ने की योजना पर काम कर रहा है। इसके साथ ही BSNL वर्तमान में अपने ग्राहकों को फ्री में 4G/5G सिम अपग्रेड का भी ऑफर दे रहा है। यानी जो यूजर्स अभी 2G या 3G सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं, वो बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए अपना सिम अपग्रेड कर सकते हैं।
इसके अलावा, अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए BSNL ने एक स्पेशल “यात्रा सिम कार्ड” भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹196 है और इसमें 15 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है। इस सिम की मदद से तीर्थयात्री कम खर्च में अपने परिजनों से जुड़े रह सकते हैं। BSNL के इन ऑफर्स से यह साफ है कि कंपनी न केवल सस्ते और किफायती प्लान पेश कर रही है, बल्कि कनेक्टिविटी को भी लगातार बेहतर बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।