नेपाल में पिछले कुछ दिनों से लगातार हिंसक प्रदर्शन और तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार ने वहां मौजूद भारतीय नागरिकों और पर्यटकों के लिए एक अहम परामर्श जारी किया है। विदेश मंत्रालय ने साफ कहा है कि भारतीय फिलहाल नेपाल की यात्रा स्थगित कर दें और जो लोग पहले से नेपाल में हैं, वे अपनी सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतें।
विदेश मंत्रालय की चेतावनी
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है –
भारतीय नागरिक स्थिति सामान्य होने तक नेपाल की यात्रा से बचें।
नेपाल में मौजूद भारतीय अपने घरों या होटलों से बाहर न निकलें।
स्थानीय प्रशासन और भारतीय दूतावास द्वारा जारी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें।
भारतीय दूतावास की हेल्पलाइन
काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने मदद के लिए दो विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं –
📞 +977-9808602881
📞 +977-9810326134
ये दोनों नंबर व्हाट्सऐप पर भी उपलब्ध हैं, ताकि नागरिक आसानी से संपर्क कर सकें।
नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शनों के चलते राजधानी काठमांडू का त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मंगलवार रात तक बंद कर दिया गया है। नतीजतन, भारत से नेपाल जाने वाली कई उड़ानों पर भी असर पड़ा है। इंडिगो और एयर इंडिया ने काठमांडू के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है। विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत नेपाल का घनिष्ठ मित्र और पड़ोसी है। सरकार को उम्मीद है कि नेपाल में सभी पक्ष संयम बरतेंगे और बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण समाधान तलाशेंगे।