बस्तर ओलंपिक 2025 के पंजीयन की शुरुआत 22 सितंबर से हो चुकी है। इस ओलंपिक में बस्तर संभाग के विभिन्न वर्गों के खिलाड़ियों के लिए अनेक खेलों का आयोजन किया जाएगा। इनमें एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, कराते, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और रस्साकशी (केवल सीनियर महिला वर्ग) शामिल हैं। इसके अलावा हॉकी और वेटलिफ्टिंग के खिलाड़ी भी सीधा संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।
जूनियर वर्ग में 14 से 17 वर्ष तक के बालक-बालिकाएं हिस्सा ले सकेंगे, जबकि सीनियर वर्ग के लिए आयु सीमा निर्धारित नहीं है।
पंजीयन की प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है। खिलाड़ी बस्तर ओलंपिक 2025 की वेबसाइट बस्तर ओलंपिक टाइप कर अपना पंजीयन करा सकते हैं। इसके लिए पासपोर्ट साइज फोटो, आधार नंबर और बैंक खाता अनिवार्य है। पंजीयन जनपद पंचायत कार्यालय, कोंडागांव शासकीय विद्यालयों, खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय विकासनगर में भी किया जा रहा है।
प्रतियोगिताएं 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक विकासखंड स्तर पर होंगी। इसके बाद 5 से 15 नवंबर तक जिला स्तरीय विजेता टीमें संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। संभाग स्तरीय आयोजन 24 से 30 नवंबर तक जगदलपुर में होगा।
विजेता खिलाड़ियों और टीमों को नगद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। व्यक्तिगत खेलों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 2000, 1500 और 1000 रुपये की राशि सीधे खाते में दी जाएगी। वहीं टीम खेलों में प्रथम तीन विजेता दलों को क्रमशः 4000, 3000 और 2000 रुपये की राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी।