सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत जिले में विविध जनहितैषी कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है। इसी क्रम में 24 सितम्बर 2025 को शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ में आत्मनिर्भर भारत वोकल फॉर लोकल प्रचार अभियान का जिला स्तरीय आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मेला प्रदर्शनी, आहार एवं पोषण माह के अंतर्गत मिलेट्स व्यंजनों की प्रदर्शनी, जीवन शैली पर आधारित विशेष व्याख्यान और राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस का कार्यक्रम संपन्न होगा। यह आयोजन न केवल स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में सहायक होगा, बल्कि युवाओं और नागरिकों में स्वास्थ्य, पोषण और सकारात्मक जीवन शैली के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी माध्यम बनेगा। जिला प्रशासन ने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, विद्यार्थियों और नागरिकों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेकर इसे सफल बनाने में अपना योगदान दें।