कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति आज ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ के निरीक्षण हेतु ग्राम रेंगाकठेरा पहुंची। यहां उन्होंने ग्रामीणों से आदि कर्मयोगी अभियान के उद्देश्य एवं ग्राम विकास की कार्ययोजना पर चर्चा की। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चन्द्राकर, एसडीएम श्री हेमेन्द्र भुआर्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने ग्रामीणों से कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्राम विजन तैयार किया जा रहा है। जिसके तहत सरकार अनुसूचित क्षेत्रों में ग्रामीण विकास एवं आजीविका मूलक गतिविधियों के माध्यम से विकास की कार्ययोजना बना रही है। जिसमें आप सब की सहभागिता महत्वपूर्ण है, क्योंकि गांव की समस्या एवं आवश्यकता की जानकारी आपको बेहतर है। गांव के विकास में सभी का योगदान आवश्यक है।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने कहा कि गांव में कुपोषण, एनीमिया, नशा मुक्ति अभियान चलाए साथ ही सबके पास आधार, आयुष्मान, राशन कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज हो सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि स्कूलों की तरह अब आंगनबाड़ी में भी 6 वर्ष तक के बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाया जा रहा हैं। उन्होंने सभी पालकों को इसका लाभ लेते हुए बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने को कहा। उन्होंने सरपंच एवं ग्रामीणों से कहा कि स्वस्थ शिशु के लिए मां का स्वस्थ होना आवश्यक है, उन्होंने महिलाओं एवं किशोरियों को खून जांच हेतु प्रोत्साहित किया। इसी प्रकार कुपोषण से सुपोषण की कार्ययोजना की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि गांव को स्वच्छ रखना सबकी जिम्मेदारी है, इसमें ग्रामीण सामूहिक रूप से स्वच्छता अभियान चलाए। इसी प्रकार पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों को पुन: स्कूल भेजें साथ ही बेरोजगार युवाओं के रुचि अनुसार ट्रेनिंग हेतु कार्ययोजना बनाए ताकि गांव के युवाओं को रोजगार मिल सके।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान के तहत डोर-टू-डोर ट्रांजिट वॉक के माध्यम से एक सशक्त ग्राम विजन बनाए। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर ने कहा कि ग्राम के विभिन्न विकास कार्यों सहित मनरेगा अंतर्गत कार्यों को भी शामिल करें। साथ ही आगामी 02 अक्टूबर को होने वाले ग्राम सभा में अनुमोदन करें, ताकि अन्य विकास कार्य ग्राम में हो सके, और उसका लाभ ग्रामीणों को मिल सके।