केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत जिले में आयोजित आदि सेवा पखवाड़ा के कार्यों का जायजा लेनेे भारत सरकार के प्रतिनिधि एवं केन्द्रीय जनजातीय कार्य मामले के अतिरिक्त सचिव श्री मनीष ठाकुर आज बालोद जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पहुँचे। इस दौरान उन्होंने डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम गुजरा एवं दानीटोला में आयोजित विशेष ग्राम सभा में शामिल होकर विलेज विजन प्लान 2030 के कार्यों का अवलोकन किया। इस मौके पर अतिरिक्त सचिव श्री मनीष ठाकुर ने विलेज विजन प्लान 2030 के निर्माण के संबंध में ग्रामीणों एवं जनजातीय परिवार के लोगों से विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस दौरान उन्होंने आदि सेवा पखवाड़ा के दौरान ग्रामीणों एवं जनजातीय परिवार के लोगों की सहमति से गांवों में मूलभूत सुविधाओं एवं संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु तैयार की गई विलेज मैप का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर केन्द्रीय प्रतिनिधि एवं अतिरिक्त सचिव श्री ठाकुर ने ग्राम गुजरा एवं दानीटोला में आयोजित विशेष ग्राम सभा में उपस्थित जनजातीय परिवार के लोगों से चर्चा कर उनके गांव एवं अंचल तथा जनजातीय परिवार के लोगों के प्रमुख मांगों एवं आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी ली। केन्द्रीय प्रतिनिधि एवं अतिरिक्त सचिव श्री मनीष ठाकुर के गुजरा पहुँचने पर ग्रामीण एवं जनजातीय परिवार के लोगों तथा बिहान स्व सहायता समूह के दीदियों के द्वारा भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, आदिवासी विकास विभाग के अपर संचालक श्री जितेन्द्र गुप्ता, एसडीएम श्री सुरेश साहू सहित जिला पंचायत सदस्य सुश्री नीलिमा श्याम, ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच एवं पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं जनजातीय समाज के लोग उपस्थित थे।
केन्द्रीय प्रतिनिधि एवं अतिरिक्त सचिव श्री मनीष ठाकुर ग्राम पंचायत गुजरा के सभाकक्ष में आदि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित विशेष ग्राम सभा में शामिल होकर मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों का परिचय भी प्राप्त किया। श्री ठाकुर ने जनजातीय परिवार के लोगों को उनके कल्याण हेतु संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने तथा गांव एवं आदिवासी अंचलों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु विशेष ग्राम सभा में आयोजित जनजातीय परिवार के लोगों से बारी-बारी से चर्चा कर उनके मांगों एवं आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान केन्द्रीय प्रतिनिधि श्री मनीष ठाकुर ने गांव में शिक्षा का स्तर, प्रमुख फसल, व्यापार व्यवसाय, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पेयजल की सुविधाओं की उपलब्धता आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने मौके पर उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता से चर्चा कर आंगनबाड़ी केन्द्र में कुल धात्री एवं गर्भवती माताओं की संख्या के अलावा कुपोषित बच्चों की संख्या में भी जानकारी ली। उन्होंने कुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी लाने हेतु किए जा रहे उपायों की भी जानकारी ली तथा इसके लिए जरूरी उपाय सुनिश्चित कराने को कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुश्री नीलिमा श्याम ने उपस्थित ग्रामीणों की सहमति से बीमार लोगों को समय पर अस्पताल पहुँचाने हेतु 108 वाहन सुविधा तथा ग्राम गुजरा में पुस्तकालय निर्माण करने की मांग की। केन्द्रीय प्रतिनिधि श्री ठाकुर एवं कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने अंचल के लोगों के आवश्यकता के अनुरूप ग्रामीणों के मांग को उचित मानते हुए अपनी सहमति दी। इस दौरान केन्द्रीय प्रतिनिधि श्री ठाकुर ने ग्राम पंचायत गुजरा के सूचना पटल पर प्रदर्शित प्रशासन के प्रमुख पदाधिकारियों के नाम एवं अन्य आवश्यक जानकारियों का भी अवलोकन किया। इस मौके पर केन्द्रीय प्रतिनिधि श्री मनीष ठाकुर ने ग्राम पंचायत कार्यालय के समीप ग्राम गुजरा के तालाब में पौधरोपण कर पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु अधिक से अधिक पौधों का रोपण कर उनके समुचित देखरेख की उपाय भी सुनिश्चित करने को कहा।
इस अवसर पर केन्द्रीय प्रतिनिधि श्री मनीष ठाकुर ग्राम पंचायत कार्यालय दानीटोला में पहुँचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। श्री ठाकुर ग्राम पंचायत दानीटोला में आयोजित विशेष ग्राम सभा में शामिल होकर जनजातीय परिवार के लोगों से बारी-बारी से चर्चा कर उनके प्रमुख आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी ली। इसके अंतर्गत उन्होंने ग्रामीणों के घरो में पेयजल एवं निस्तारी हेतु समुचित मात्रा में पानी की उपलब्धता के अलावा गांव में सिंचाई सुविधा तथा ग्राम दानीटोला में निवासरत जनजातीय परिवार के अंतर्गत प्रमुख जातियों के नाम, आजीविकामूलक गतिविधि, गांव में लखपति दीदियोें की संख्या, ग्राम दानीटोला में महिला, पुरूष एवं बच्चों की शिक्षा की स्थिति, गांव की प्रमुख फसल, व्यापार-व्यवसाय की जानकारी के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, वनाधिकार पत्रधारी परिवारों की संख्या एवं मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी ली। इस मौके पर ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा ग्राम दानीटोला में मुक्तिधाम निर्माण करने की मांग की। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने ग्रामीणों द्वारा ग्राम दानीटोला में मुक्तिधाम निर्माण पर अपनी सहमति देते हुए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को तत्काल इस संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस मौके पर ग्राम की महिलाओें के द्वारा वार्ड नंबर 04 दानीटोला में पेयजल हेतु बोर खनन तथा स्कूल में समुचित मात्रा में शिक्षकों की पदस्थापना आदि की भी मांग की। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने मौके पर उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ग्राम दानीटोला में शिक्षकों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर केन्द्रीय प्रतिनिधि श्री मनीष ठाकुर एवं कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने ग्राम पंचायत परिसर में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टाॅल का निरीक्षण कर उनके उत्पादों का अवलोकन कर सराहना की। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने अतिरिक्त सचिव श्री मनीष ठाकुर को बालोद जिले के देश का पहला बाल विवाह मुक्त जिला बनने के संबंध में पुस्तिका भी भेंट की। अतिरिक्त सचिव श्री ठाकुर ने बालोद जिले के इस महत्वपूर्ण उपलब्धि में सराहना व्यक्त करते हुए संपूर्ण बालोद जिला वासियों सहित जिला प्रशासन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।