4078145881738806504
14271021545470334915
Aadi Karmyogi Abhiyan Chhattisgarh

केंद्र सरकार के आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत संचालित आदि सेवा पखवाड़ा के कार्यों का जायजा लेने के उद्देश्य से केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव श्री मनीष ठाकुर आज मोहला-मानपुर-चौकी जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे।

अपने प्रवास के दौरान उन्होंने विकासखंड मानपुर के ग्राम ख्वासफड़की में आयोजित ग्राम सभा में सम्मिलित होकर विलेज विजन प्लान 2030 के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीणों की सहमति से तैयार विलेज मैप का निरीक्षण किया तथा ग्राम विकास की प्रमुख आवश्यकताओं एवं मांगों पर विस्तार से चर्चा की।

श्री ठाकुर ने ग्रामवासियों से संवाद कर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, विद्युत, पेयजल, राशन कार्ड, वनाधिकार पत्रधारी, कृषि एवं व्यवसाय से संबंधित जानकारियाँ प्राप्त कीं। उन्होंने पोषण माह के अवसर पर महिलाओं से चर्चा कर गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को संतुलित आहार लेने हेतु प्रेरित किया।

ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र, सीसी रोड, एनीकट एवं पशु शेड जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित मांगें प्रस्तुत कीं, जिन्हें सभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस अवसर पर श्री ठाकुर ने अटल सुविधा केंद्र का भी निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सेवाओं की जानकारी हितग्राहियों से साझा की।

’एकलव्य विद्यालय का निरीक्षण एवं पौधरोपण’

अतिरिक्त सचिव श्री ठाकुर ने ग्राम ख्वासफड़की स्थित निर्माणाधीन एकलव्य आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षाओं एवं विज्ञान प्रयोगशाला की कार्य प्रगति का जायजा लिया। साथ ही विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण एवं उनकी देखरेख सुनिश्चित करने का संदेश दिया।

ग्राम सभा एवं निरीक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री जी.आर. मरकाम, एसडीएम मोहला श्री हेमेंद्र भूआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री संजय कुर्रे, ट्राईफेड जिला प्रभारी श्री शांतनु सहारान सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *